इंदौर: ऑपरेशन क्लीन के तहत भू-माफिया बब्बू के ठिकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh610779

इंदौर: ऑपरेशन क्लीन के तहत भू-माफिया बब्बू के ठिकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के फॉर्म हाउस से करीब 50 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बरामद हुई हैं.

भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू की संपत्ति ध्वस्त

इंदौर: इंदौर (Indore) में ऑपरेशन क्लीन के तहत नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू (Sultan Sheikh alias Babbu) के खजराना क्षेत्र स्थित घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर उसकी संपत्ति को ध्वस्त कर दिया है. एहतियात के तौर पर आस पास के 5 घरों को पूरी तरह से खाली कराया गया. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया.

बता दें कि नगर निगम ने भू-माफियाओं और गुंडों के मकानों पर रिमूवल की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके चलते कुख्यात बदमाश बब्बू-छब्बू और बॉबी छाबड़ा के अवैध अतिक्रमण किए हुए हिस्सों को निगम ने तोड़ना शुरू कर दिया है. शहर में एक साथ दो जगह पर नगर निगम की कार्रवाई चली. खजराना थाना क्षेत्र और संत नगर में नगर निगम ने अपनी कार्रवाई की.

कार्रवाई के दौरान भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के फॉर्म हाउस से करीब 50 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बरामद हुई हैं. इंदौर नगर निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, खजराना क्षेत्र की 59 कादर कॉलोनी में बब्बू के मकान को पोकलेन से तोड़ा गया, इसके अलावा क्षेत्र में चल रहे अन्य अवैध निर्माण भी तोड़े गए.

Trending news