MP News Live Update: बीजापुर में IED ब्लास्ट से बच्चे की मौत, खंडवा में साधु की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2354956

MP News Live Update: बीजापुर में IED ब्लास्ट से बच्चे की मौत, खंडवा में साधु की हत्या

MP News Live Update 27 July 2024: सीएम मोहन यादव और सीएम विष्णु देव साय आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा एमपी-छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश-दुनिया में आज क्या हुआ, इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़िए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Latest News Live Update
LIVE Blog

MP News Live Update 27 July 2024: आज  की तारीख 27 जुलाई 2024 और दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव और दिल्ली के CM विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर रहें. बीजापुर में आईईडी विस्फोट से 10 वर्षीय बच्चे की मौत. कोरबा खदान हादसे में अधिकारी की मौत. नरसिंहपुर पुलिस ने 3 लाख रुपये की स्मैक जब्त की. राजनांदगांव पुलिस ने सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

27 July 2024
22:45 PM

Bijapur Blast Update: नक्सलियों के द्वारा प्लांट IED की चपेट में आया 10 वर्षीय हिड़मा कवासी की मौत,इलाज के दौरान जिला अस्पताल बीजापुर में बालक ने तोड़ा दम ब्लड लॉस की वजह से हुई 10 वर्षीय कवासी हिड़मा की मौत. बालक हिड़मा कवासी के हाथ और पैर में आई थी गंभीर चोट. प्रथामिक ईलाज के दौरान बेहतर उपचार के लिए लाया गया था जिला चिकित्सालय बीजापुर. बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने दी जानकारी.

 

21:34 PM

CG News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान. प्रदेश में कोई भी शासकीय डॉक्टर ड्यूटी परेड में अगर प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं. उन डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करेंगे साथी उनके नर्सिंग होम और अस्पतालो की मान्यता को भी खत्म करेगें.

 

21:10 PM

CG News: कोरबा जिले में एक बड़ी घटना हो गई है. जिसमें फेस का निरीक्षण करने पहुंचे चार अधिकारियों में से एक अधिकारी पानी के बहाव में बह गया. उसकी तलाश की जा रही है. मामला एसईसीएल की कुसमुंडा खदान का है.

 

20:43 PM

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले के खकनार वन परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग का बुलडोजर चला है. अतिक्रमणकारी 20 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती करने की कोशिश कर रहे थे.

 

20:30 PM

Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा पुलिस ने तीन आरोपियों से 3 लाख 10 हजार रुपए कीमत की 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की.

20:15 PM

Rajnandgaon News: राजनांदगांव मत्स्य विभाग के फरार सहायक संचालक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

20:00 PM

Agar News: आगर मालवा में कई घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

 

19:29 PM

Datia News: सीसीटीवी में कैद चोर
चोरी की वारदात दतिया में रुकने का नाम नहीं ले रही है
हर दिन चोरों द्वारा खुलेआम बाजार में चोरी की वारदात की घटनाएं आ रही है 
ऐसा ही मामला जिसमें चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है 
घटना दतिया के राजघाट तिराहे पर स्थित विजय करना स्टोर की है 

 

18:55 PM

Agar Malwa News: कई घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त
आगर मालवा में कई घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्तित्व हो गया है 
चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है हालत यह है कि आगर मालवा जिले के तनोडिया के पोस्ट ऑफिस में पानी घुस गया है 
पोस्टमास्टर भी पानी में बैठकर अपना काम कर रहे हैं 

 

18:20 PM

Kondagaon News: बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त 
जिले मे 15 दिनों से जारी है लगातार बारिश जिले मे अब 92 प्रतिशत बारिश हो चुकी है 
जन जीवन अस्त व्यस्त 
खेतों मे अधिक पानी भरने से किसान भी परेशान 
सभी को मौसम खुलने का इंतजार 

 

17:55 PM

Bhopal News: आरोपी गिरफ्तार
रायसेन जिले के बेगमगंज के बस स्टैंड से हुई थी बंगलोर हत्या के कांड के आरोपी की गिरफ्तारी
बैंगलोर में गर्ल्स पीजी में आरोपी ने को थी युवती को हत्या
हत्या के बाद आरोपी हो गया था फरार
रायसेन जिले के बेगमगंज में आकर छिपा था आरोपी
रायसेन जिले का ही रहने वाला है आरोपी
बैंगलोर पुलिस ने रायसेन से किया गिरफ्तार

 

17:12 PM

Bijapur News: IED की चपेट में आने से ग्रामीण हुआ घायल
प्रेसर IED की चपेट में आने से ग्रामीण हुआ घायल
सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने नक्सलियों ने लगाया था IED
गंगालूर थाना क्षेत्र के मूतवेंडी पटेलपारा के पास हुआ IED ब्लास्ट
मुतवेंदी कैम्प में चल रहा प्राथमिक इलाज
एसपी जितेंद्र यादव ने की पुष्टि

 

16:25 PM

Bemetara News: कुंए के अंदर जहरीली गैस रिसाव से 3 की मौत
कुंए के अंदर जहरीली गैस रिसाव से 3 की मौत
पंप निकालने उतरे थे 2 लोग
बेहोश होते देख बचाने उतरा तीसरा युवक की भी हुई मौत
कुएं में मौत से गाँव में मचा हड़कंप
सूचना पर मौके पर पहुंचे नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे एवं पुलिस की टीम
नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआँ गांव का मामला

 

16:11 PM

CG News: जगदलपुर में शहर से लगे गरावंड गांव में पानी में डूबने से ग्रामीण की हुई मौत. मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फंस गया ग्रामीण. मौके पर पहुंची नगरनार थाने की पुलिस. शव पीएम के लिए भेजा गया मेडिकल कॉलेज. मृतक ग्रामीण की पहचान बुधसन नाग के रूप में हुई.

 

14:27 PM

Mandsaur News: 2010 से अधूरी पड़ी ग्राम सड़को को बनाने की मांग
मंदसौर से पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने की पोस्ट
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रदेश में 2010 से अधूरी पड़ी सड़कों को बनाने का आग्रह

14:12 PM

Jagdalpur News: जगदलपुर नगर निगम को NGT का नोटिस
जगदलपुर में तालाबों के रख रखाव में नगर निगम विफल साबित हो रहा है 
एनजीटी ने शहर के गंगामुंडा तालाब में हो रहे बेजा कब्जा को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम को नोटिस जारी किया
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के इस नोटिस में नगर निगम को तालाब के संरक्षण के दिए निर्देश दिए 
साथ ही दिसंबर माह की डेड लाइन भी निगम को दी 

13:48 PM

Rewa Accident News: रीवा में भीषण सड़क हादसा
स्कूली वाहन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
वैन में सवार थे दर्जन से अधिक छात्र 
ड्राइवर की हालत गंभीर
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा बाईपास के पास की घटना
कोई जनहानी नहीं

 

13:19 PM

Damoh News:कांग्रेस का हल्ला बोल कल
5 प्रसूतिकाओं की मौत मामले में कांग्रेस का हल्ला बोल कल
आज होने वाले आंदोलन में तबदीली
कल 28 जुलाई को अंबेडकर चौक पर धरना देगी कांग्रेस

12:27 PM

Balrampur News: CHC सेंटर की स्टाफ नर्स की बदतमीजी का वीडियो हुआ वायरल
स्टाफ नर्स ने मरीजों के साथ आए लोगों के साथ किया दुर्व्यवहार
राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
नर्स के बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
बीएमओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
दवाई की पर्ची को लेकर शुरू हुआ था विवाद

12:22 PM

Sukma News: विस्फोटक सामाग्री के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार
थाना जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय 2 नक्सली विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में दिनांक 23.06.2024 को सुरक्षा बलों के वाहन में आईईडी विस्फोट करने में थे शामिल 
इस घटना में सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद हो गए थे
दोनों गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के हैं निवासी
नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल एवं 210 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कारवाई

12:08 PM

Durg News: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का दुर्ग दौरा आज
केंद्र सरकार के आम बजट पर आम लोगों से करेंगे चर्चा संवाद
साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम 
जिला भाजपा के तमाम कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद

 

12:06 PM

Bhopal News:  भोपाल में झमाझम बारिश
- राजधानी में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
- मानसून राजधानी में आज फिर मेहरबान
- दो दिन से राजधानी में लगातार हो रही बारिश

11:26 AM

Raipur News: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे रायपुर
केंद्रीय श्रम, खेल और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे रायपुर
एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
बजट पर मनसुख मांडविया ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिला
तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आया है, गरीबों को सहायता देने, MSME को बढ़ावा देने वाला बजट रहा. 
देश की आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने वाला बजट रहा

10:55 AM

Niti Ayog Meet: दिल्ली में नीति आयोग की बैठक जारी
CM मोहन यादव और CM विष्णु देव साय हुए शामिल

10:21 AM

CM Mohan Yadav: नीति आयोग की बैठक से पहले बोले CM मोहन यादव
उन्होंने कहा- आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है
मैं इसमें शामिल होने जा रहा हूं और जैसा कि हमने देखा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार से पूरे देश पर ध्यान दिया जा रहा है, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.
मध्य प्रदेश भी आगे बढ़ना चाहता है, इसी वजह से मैं प्रदेश की ओर से इस बैठक में शामिल हो रहा हूं
हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी काम सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे

10:10 AM

MP News: वन मंत्री राम निवास रावत से ठगी की कोशिश
- वन मंत्री रामनिवास रावत से मांगे पांच लाख रुपये
- राष्ट्रीय संगठन मंत्री का PA बनकर किया फोन
- ठग ने मांगे से पांच लाख रुपये
- वन मंत्री ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत
- ठग ने चुनाव में काम करने को लेकर मांगे थे पैसे

09:33 AM

Bhopal News: कांग्रेस के विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक आज
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की अध्यक्षता में होगी बैठक
सुबह 11 बजे मप्र कांग्रेस मुख्यालय में विभागों के साथ आयोजित होगी बैठक
कांग्रेस के अंतर्गत आने वाले विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ होगी बैठक
दोपहर 1 बजे से प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ होगी बैठक
विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया
लोकसभा चुनाव 2024 में अपने विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट लेकर आएं
आवश्यक रूप से रिपोर्ट लाने और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के सामने करें प्रस्तुत करने के निर्देश

08:38 AM

Raipur News: केंद्रीय बजट के जनहितैषी प्रावधानों की जानकारी सभी तक पहुंचाने की कवायद
बजट कार्यक्रमों को लेकर कुल 4 केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ प्रवास
केंद्रीय श्रम, खेल और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया रायपुर, आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दुर्ग, महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर सरगुजा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री जाधव प्रताप राव बिलासपुर में आयोजित बजट संवाद कार्यक्रमो में शामिल होंगे
मनसुख मांडविया रायपुर में सुबह 11:30 में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे

08:17 AM

CM Mohan Yadav: CM डॉ. मोहन यादव के 27 जुलाई के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 27 जुलाई शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक और सीएम कॉन्क्लेव में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन कल्चरल हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग बैठक में शामिल होंगे
सीएम कॉन्क्लेव में भी भाग लेंगे
कॉन्क्लेव के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे

07:58 AM

Dindori News: घोटाले बाज फरार अफसर भोपाल से गिरफ्तार
पांच करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी तत्कालीन सहायक आयुक्त अमरसिंह उइके भोपाल में होटल से गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20हजार के इनाम की पुलिस ने की थी घोषणा
2019 से 2021 के बीच पद पर रहते हुए घोटाले को दिया था अंजाम
पांच माह से पुलिस को दे रहा था चकमा
रिमांड में लेकर कोतवाली पुलिस करेगी पूछताछ
कई सप्लायर और कर्मचारियों के खाते में की गई थी घोटाले की राशि
पुलिस सभी के खिलाफ करेगी केस दर्ज

07:39 AM

Raipur News: नगरीय निकायों में आज से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा
हर वार्ड में लगेंगे शिविर, समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने की होगी कवायद
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों में मौजूद रहकर लोगों की दिक्कतें दूर करने के दिए निर्देश

07:09 AM

Bhopal News: आज पंचतत्व में विलीन होंगे प्रभात झा
BJP पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्राभात झा के मरणोपरांत आज पुश्तेनी गांव व जनस्थली कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगा अंतिम संस्कार 
दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार 
पंचतत्व में विलीन होंगे झा

07:03 AM

Damoh News: आज कांग्रेस करेगी हल्ला बोल
महिलाओं की मौत के मामले में आज कांग्रेस का हल्ला बोल
दमोह के जिला असप्ताल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद हुई 5 महिलाओं की मौत 

 

06:49 AM

Neeti Ayog Meeting: आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक
- नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता होगी
- इस दौरान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकसित भारत 2047 पर चर्चा होगी 
- नीति आयोग की बैठक में पेयजल की पहुंच, मात्रा और गुणवत्ता पर चर्चा होगी
- बिजली की गुणवत्ता, एफिशिएंसी और विश्वसनीयता, स्वास्थ्य की पहुंच, सामर्थ्य और देखभाल की गुणवत्ता पर चर्चा
- स्कूली शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता और भूमि और संपत्ति की पहुंच, डिजिटलीकरण, रजिस्ट्रेशन और म्यूटेशन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे

06:31 AM

Chhattisgarh Weather Alert: प्रदेशभर में आज भी होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए जारी किया भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर, कोरबा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी समेत 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट
बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और कांकेर जिले में तेज बारिश का अलर्ट

06:29 AM

Mandsaur News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर पुलिस ने सुलाझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र के आक्या उमाहेडा में 23 जुलाई को हुई थी महिला की हत्या
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने अपने पिता की मौत की रंजिश के चलते महिला को हत्या की थी
आरोपी को शक था कि महिला द्वारा शराब पिलाए जाने के चलते उसके पिता की मौत हुई थी

06:21 AM

Ind Vs SL T20: T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज
भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 
शाम 7 बजे से पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

 

06:16 AM

CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit: आज दिल्ली दौरे पर CM साय
दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

06:12 AM

CM Mohan Yadav Delhi Visit: आज दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव
दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

Trending news