छिंदवाड़ाः पांच बेटियां और एक बेटे को छोड़ कुत्ते को बनाया करोड़ों की आधी जायदाद का मालिक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh818532

छिंदवाड़ाः पांच बेटियां और एक बेटे को छोड़ कुत्ते को बनाया करोड़ों की आधी जायदाद का मालिक

छिंदवाड़ा जिले में एक किसान ने अपनी आधी संपत्ति का हिस्सेदार अपने कुत्ते को बनाया है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा कानूनी शपथपत्र भी बनवाया है, जानिए पूरा मामला

करोड़ों की जायदाद का मालिक जैकी

छिंदवाड़ाः अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट लोगों ने खूब पसंद की थी. इस फिल्म में एक कुत्ता रहता है जिसका नाम एंटरटेनमेंट था. कुत्ते का करोड़पति मालिक अपनी सारी संपत्ति मरने से पहले कुत्ते के नाम कर देता है. हालांकि ये कहानी तो फिल्मी है लेकिन अगर हम आपसे कहे रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है. जहां एक आदमी ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा अपने कुत्ते के नाम कर दिया है.

कुत्ते को बनाया 50 फीसदी जायदाद का हकदार
छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के बाड़ीबड़ा गांव में  रहने वाले किसान ओमनारायण ने अपने कुत्ते जैकी को उसकी वफादारी का इनाम दिया है. दरअसल, ओमनारायण ने अपनी जो वसीयत बनवाई है उसमें संपत्ति की आधा हिस्सा अपनी पत्नी चंपा वर्मा और आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम किया है. किसान का कहना है कि कुत्ते ने उनकी बहुत सेवा की है इसलिए उनकी मौत के बाद वह लावरिस न रह जाए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.

fallback

ये भी पढ़ेंः बेखौफ वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, ट्रक क्लीनर बनकर पहुंचे IPS, उनसे ही मांग लिए पैसे, फिर...

कानूनी शपथपत्र भी बनवाया
कुत्ते को संपत्ति का हिस्सेदार बनाने के लिए ओमनारायण ने बाकयदा कानूनी शपथपत्र भी बनवाया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अपने पूरे होशोहवाश में अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा अपने कुत्ते के नाम करने जा रहे हैं. क्योंकि वह मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है इसलिए मेरी मौत के बाद मेरी संपत्ति के आधे हिस्से का हकदार मेरा कुत्ता जैकी माना जाएगा.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना जाएगा जैकी
किसान ओमनारायण के पास 18 एकड़ जमीन, घर और ट्रैक्टर के अलावा कई और संपत्तियां भी हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए हैं, ऐसे में आधी संपत्ति का हिस्सेदार बनने के बाद कुत्ता जैकी भी अब करोड़ों की रुपए की संपत्ति का मालिक बन जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के नए स्ट्रेन का डर! प्रशासन ने पठानकोट से लौटी महिला को बता दिया इंग्लैंड रिटर्न

बच्चों से नाराज रहते है किसान ओमनारायण
दरअसल, ओमनारायण की दो पत्नियां है उनके पांच बेटियां और एक बेटा है. लेकिन वे अपने बच्चों के व्यवहार से दुखी रहते हैं. जिसके चलते उन्होंने अपनी जायदाद में अपने बच्चों को हिस्सा न देकर केवल अपनी दूसरी पत्नी और कुत्ते जैकी को हिस्सेदार बनाया है. हालांकि इस मामले में परिजनों का कहना है कि ओमनारायण ने परिजनों से गुस्से के चलते यह सब कर दिया है. लेकिन इस मामले की चर्चा पूरे जिले में हो रही है क्योंकि भले ही इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हों लेकिन छिंदवाड़ा जिले में कुत्ते को जायदाद का मालिक बनाने का मामला पहली बार सामने आया है. 

ये भी पढ़ेंः खंडवा में 7 साल की मासूम को दुष्कर्म के बाद जंगल में फेंका, हालत गंभीर

ये भी देखेंः महिला से छेड़खानी पड़ी महंगी, बीच सड़क पर हुई जोरदार पिटाई, देखें VIDEO

VIDEO: बंदूक के दम पर ट्रक रोककर चालकों को पीटा, देखिए जनपद अध्यक्ष पति की गुंडई

WATCH LIVE TV

Trending news