जारी गाइडलाइंस के मुताबिक बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा सेंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है. बोर्ड द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है, ताकी एग्जाम सेंटर पर छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.
Trending Photos
नई दिल्ली. देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एनबीई ने 18 अप्रैल से आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2021 के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी. जो अभ्यर्थी नीट पीजी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नई गाइडलाइंस डाउनलोड कर लें और उसे पढ़ लें.
जारी गाइडलाइंस के मुताबिक बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा सेंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है. बोर्ड द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है, ताकी एग्जाम सेंटर पर छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. अब यह परीक्षा देशभर के 255 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए अलावा बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसका उन्हें ध्यान रखना होगा. तो आइए हम आपको बताते हैं उन गाइडलाइंस के बारे में...
MP Board Exam All Updates: 10वीं/12वीं की परीक्षा को लेकर छात्र जानें अब तक का अपडेट
-एनबीई की तरफ से इस बार एडमिट कार्ड के अलावा कोविड ई-पास भी जारी किया गया है. इसलिए छात्रों को सलाह है कि वे ये दोनों चीज अपने साथ लेकर जाएं.
- परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग अलग-अलग समय पर होगी. इसकी जानकारी छात्रों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए दी जाएगी. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपना मोबाइल भी साथ लेकर जाएं.
- परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
- एग्जाम सेंटर पर पानी की बोतल और दस्ताने आदि ले जानें की अनुमति नहीं होगी.
- एग्जाम के दौरान छात्रों को एक सेफ्टी किट दी जाएगी. इसमें फेस शील्ड और सैनिटाइजर पाउच होंगे.
WATCH LIVE TV