आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोनो संक्रमितों की संख्या 3049 पहुंच गई है, जबकि 176 लोगों की इस वायरस की वजह से अब तक मौत हुई है. राज्य में 1000 कोरोना मरीज पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 107 नए मामले सामने आए. इनमें इंदौर में 43, धार में 20, उज्जैन में 18, भोपाल में 8, जबलपुर में 8, रायसेन में 4, खरगौन और खंडवा में 2-2 और टीकमगढ़ में 1 नया केस सामने आया है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए शाम 6 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोनो संक्रमितों की संख्या 3049 पहुंच गई है, जबकि 176 लोगों की इस वायरस की वजह से अब तक मौत हुई है. राज्य में 1000 कोरोना मरीज पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. यानी राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 2049 है.
मध्य प्रदेश में अब सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी
अब तक 18 जिलों में हुई है 176 मरीजों की मौत
मंगलवार को जिन 2500 सैंपल्स की रिपोर्ट आई उनमें 2297 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया, जबकि 96 सैंपल्स रिजेक्ट हुए. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मौतों में इंदौर में अब तक 79, भोपाल में 16 मौत, उज्जैन में 40 मौत, खरगौन और देवास में 7-7, खंडवा में 6, जबलपुर, रायसेन, होशंगाबाद, मंदसौर और बुरहानपुर में 3-3, धार, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सतना और शाजापुर में 1-1 और मौतें हुई हैं.
मध्य प्रदेश का आगर मालवा जिला फिलहाल कोरोना मुक्त, धार से भी आई खुशखबरी
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का जिलेवार आंकड़ा
इंदौर में 1654, भोपाल 571, उज्जैन में 184, जबलपुर में 106, खरगौन में 79, रायसेन में 59, धार में 75, खंडवा में 49, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बुरहानपुर में 32, बड़वानी 26, देवास में 26, मुरैना में 17, रतलाम में 16, विदिशा में 13, आगर मालवा में 12, शाजापुर में 7, छिंदवाड़ा में 5, ग्वालियर में 5, सागर में 5, श्योपुर में 4, अलीरापुर में 3, हरदा में 3, शहडोल में 3, अनूपपुर में 2, रीवा में 2, शिवपुरी में 2, टीकमगढ़ में 3, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, सतना और पन्ना में 1-1, निवाड़ी में 0, अन्य राज्य के 2.
WATCH LIVE TV