इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर प्रवीण जड़िया का कहना है कि जिले में अब सामने आने वाले कोरोना के 80 फीसदी पॉजिटिव मरीजों में लक्षण न होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र है. इंदौर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस उनके सामने एक और चुनौती आकर खड़ी हो गई है. इंदौर में कोरोना के जो नए मामले सामने आ रहे हैं उनमें 80 फीसदी ऐसे हैं जिनमें इस संक्रमण से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिख रहा है, लेकिन टेस्टिंग में वे कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर प्रवीण जड़िया का कहना है कि जिले में अब सामने आने वाले कोरोना के 80 फीसदी पॉजिटिव मरीजों में लक्षण न होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों का सर्वे करने में जुटा हुआ है.
कांग्रेस नेताओं सरकारी बंगले से नहीं छूट रहा मोह, बेदखल करने की तैयारी में शिवराज सरकार
सीएमएचओ डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदौर की पुरानी और घनी बस्तियों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि बीते 5 दिनों में अकेले मल्हारगंज इलाके में 49 कोरोना मरीज सामने आए हैं. यह क्षेत्र सघन रहवासी इलाका है. यहां इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने का मतलब लॉकडाउन की विफलता है.
डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कहा कि मल्हारगंज से जुड़े जूना, रिसाला, मराठी मोहल्ला, शंकरगंज, जैसे इलाकों को मिला लें तो 5 दिनों में 130 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं. वहीं, दूसरा सघन इलाका रुस्तम के बगीचे में भी अब तक 49 कोरोना मरीज सामने आए हैं. मतलब साफ है कि इंदौर के पुराने रहवासी इलाकों और सघन बस्तियों में कोरोना ने जमकर अपने पैर पसार लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह बड़ी चुनौती है.
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने लगाए आरोप, बोले-चंबल एक्सप्रेस वे पर जनता से झूठ बोल रहे शिवराज
डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कहा, 'इंदौर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ो पर नजर डालें तो आज 72 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इंदौर में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2637 हो गया है. मंगलवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक मरीज की डेथ के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. वहीं 1158 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. 1376 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को इलाज चल रहा है.'
WATCH LIVE TV