छत्तीसगढ़ के एक और जिले में लगेगा टोटल लॉकडाउन, 3 राज्यों की सीमाएं भी होंगी सील
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh718154

छत्तीसगढ़ के एक और जिले में लगेगा टोटल लॉकडाउन, 3 राज्यों की सीमाएं भी होंगी सील

  छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है.

फाइल फोटो

शैलेंद्र सिंह/बलरामपुर:  छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. बलरामपुर में भी कोरोना के कहर को देखते हुए आज रात 12 से 2 अगस्त तक का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.

बलरामपुर कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, लॉकडाउन में जिले के पांच नगरीय निकाय और एक ब्लॉक मुख्यालय को शामिल किया गया है, लॉकडाउन के दौरान नगर की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा लेकिन इस दौरान मेडिकल जैसी अन्य जरूरी सेवाओं को चालू रखा जाएगा.

आपको बता दे कि बलरामपुर जिले से तीन राज्यों की सीमाएं लगती है, जिसकी वजह से यहां अन्य प्रदेशों से लोगों का आना जाना लगा रहता है.यही कारण है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. फिलहाल कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान कलेक्टर ने जिले से लगने वाली तीनों अंतर राज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें : मुश्किलों से डॉक्टर बना MP के किसान का बेटा, कोरोना का इलाज करते-करते गंवाई जान

watch live tv: 

 

Trending news