विधायक दल की बैठक पर विपक्ष का तंज, बारिश राजस्थान में हुई, छाता छत्तीसगढ़ में खुल गया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh711889

विधायक दल की बैठक पर विपक्ष का तंज, बारिश राजस्थान में हुई, छाता छत्तीसगढ़ में खुल गया

राजस्थान की राजनीति की आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस मीटिंग को लेकर बीजेपी ने सरकार पर तंज कसा है.

फाइल फोटो

रायपुर: राजस्थान की राजनीति की आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस मीटिंग को लेकर बीजेपी ने सरकार पर तंज कसा है. विपक्षी पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार को डर लग रहा है.

बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा कि बारिश राजस्थान में हुई है और छाता छत्तीसगढ़ में खुल गया है. सरकार राजस्थान और मध्यप्रदेश के हालात से डर गई है, इसलिए विधायकों को मनाने की कोशिश है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस संख्याबल के घमंड में ना रहे, क्योंकि संख्या में तो कौरव भी ज्यादा थे.

ये भी पढ़ें: भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता, यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहा प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार

वहीं बीजेपी के इस वार पर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बैठक योजनाओं की तैयारी पर है,इसका किसी भी दूसरे राज्य की घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि वो किसी तरह के कोई सपने ना सजाए.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news