मध्य प्रदेश में 1 डिग्री पहुंचा तापमान, नए साल में बारिश बढ़ा सकती है ठंड
Advertisement

मध्य प्रदेश में 1 डिग्री पहुंचा तापमान, नए साल में बारिश बढ़ा सकती है ठंड

प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 1 डिग्री तापमान तक दर्ज हुआ है, जबकि उमरिया में तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. 

फाइल फोटो

भोपाल: पूरे देश में सर्दी का कहर जारी है, लोग ठंड से परेशान हैं, और पारा प्रतिदिन गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी रिकॅार्ड तोड़ सर्दी दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड से आम जनजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है. बता दें कि प्रदेश में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच चुका है. प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 1 डिग्री तापमान तक दर्ज हुआ है, जबकि उमरिया में तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सीधी,रायसेन,दमोह, नौगांव, बैतूल, श्योपुर, दतिया मलाजखंड में 3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

गौरतलब है कि जबलपुर, खजुराहो, सागर, ग्वालियर, खरगोन में 4 डिग्री तापमान बताया जा रहा है. वहीं भोपाल में इस सीजन की सबसे ठंडी रात जिसमें तापमान 5.3 डिग्री पहुंचा. सर्दी के कहर के चलते प्रदेश के सभी जिलो में तापमान 8 डिग्री से कम है. मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से प्रदेश के 30 से ज्यादा शहरों में शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है साथ ही 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओला पड़ने भी आसार हैं, जिसके वजह से नए साल के पहले हफ्ते में ठंड का कहर जारी रहने वाला है.

Trending news