प्याज के बाद अब लोगों ने लूटे टमाटर, ग्रामीणों के साथ राहगीरों ने भी साफ किए हाथ
Advertisement

प्याज के बाद अब लोगों ने लूटे टमाटर, ग्रामीणों के साथ राहगीरों ने भी साफ किए हाथ

मध्य प्रदेश में सागर-झांसी नेशनल हाइवे पर लखनऊ से दिल्ली जाते समय टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया. 

हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी.

अतुल अग्रवाल/सागर: इन दिनों सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. हाल ही में एक सब्जी की दुकान पर प्याज की चोरी की खबर ने सबको चौंका दिया था. अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सागर में सामने आया है. यहां पर लोगों ने प्याज नहीं टमाटर लूटे. दरअसल, सागर-झांसी नेशनल हाइवे पर दिल्ली जा रहा एक ट्रक पलट गया. ट्रक टमाटर से लदा हुआ था. इसके पलटते ही आसपास के ग्रामीण टमाटर लूटने पहुंच गए. वहीं, हाइवे से गुजर रहे अन्य लोगों ने भी जितना हो सका, उतना टमाटर भर लिया और चले गए. 

fallback

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में सागर-झांसी नेशनल हाइवे पर लखनऊ से दिल्ली जाते समय एक ट्रक पलट गया. बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम झीकनी गांव के पास अनियंत्रित होकर टमाटर से भरा ट्रक पलटा था. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण टमाटर को लूटने पहुंचे. टमाटर की लूट में केवल ग्रामीण ही शामिल नहीं थे. बल्कि, हाइवे से निकलने वाले कुछ वाहन चालकों ने भी वाहन रोककर टमाटर लूटे. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी. हादसे में ट्रक चालक तथा क्लीनर सुरक्षित है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Trending news