मध्य प्रदेश के बैतूल में मिला छिंद का पांच शाखाओं वाला पेड़, देश का दूसरा ही इस तरह का पेड़ है.
2. छिंद के पेड़ में आमतौर पर एक ही शाखा होती है.
4. पांच टहनियां त्रिशूल आकार में दिखने की वजह से यहां भोलेनाथ को विराजित किया गया है.
6. इस पेड़ पर छिंद के फूल तो आते हैं, लेकिन फल कभी नहीं आते.
8. लोग संतान सुख से लेकर मानसिक रोगों का इलाज कराने पहुंचते हैं.
10. 2005 में बस्तर के रायकोट में छह शाखाओं वाला, तो 1986 में गुजरात के सौराष्ट्र में दो शाखाओं वाला छिंद का पेड़ मिला था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़