Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1953535
photoDetails1mpcg

Dhanteras 2023: इस कुबेर मंदिर के मिट्टी में है खजाना

भारत में दिवाली का त्यौहार 5 दिनों तक मनाया जाता है, इसकी शुरूआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. धनतेरस के दिन लोग बर्तन और गहने आदि बहुत सारी चीजें खरीदतें हैं. माता लक्ष्मी और धन कुबेर की पूजा की जाती है.

Dhanteras 2023

1/8
Dhanteras 2023

भारत में दिवाली का त्यौहार 5 दिनों तक मनाया जाता है, इसकी शुरूआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. धनतेरस के दिन लोग बर्तन और गहने आदि बहुत सारी चीजें खरीदतें हैं. माता लक्ष्मी और धन कुबेर की पूजा की जाती है.

मंदिरें

2/8
मंदिरें

भारत में देवी देवताओं की तमाम मंदिरें हैं और उनसे जुड़ी मान्यताएं भी, ऐसे ही एक मंदिर है भगवान कुबेर की जहां की दिवाली को लेकर कुछ मान्यता भी है. कहा जाता है कि इस मंदिर में देश विदेश से लोग आते हैं.

कुबेर की सबसे प्राचीन मंदिर

3/8
कुबेर की सबसे प्राचीन मंदिर

दिवाली के पांचों दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की पूजा की जाती है, भारत में भगवान कुबेर की सबसे प्राचीन मंदिर उत्तराखंड़ में स्थित है. यह देश का छठा कुबेर मंदिर है. यहां एकमुख शिवलिंग में कुबेर भगवान विराजमान हैं.

 

जागेश्वर धाम

4/8
जागेश्वर धाम

उत्तराखंड से 40 किलोमीटर की दूरी पर जागेश्वर धाम नामक स्थान है. इस धाम में एक कुबेर मंदिर भी है. इस पवित्र मंदिर में स्थानीय लोग हर दिन पूजा-पाठ करते हैं. लेकिन धनतेरस और दिवाली के दिन यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

मंदिर का इतिहास

5/8
मंदिर का इतिहास

इस कुबेर मंदिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण 7वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के बीच कत्यूरी राजवंश ने कराया था. वहीं कुछ लोग मनाते हैं कि इसका निर्माण 7वीं शताब्दी में किया गया था

 

मान्यता

6/8
मान्यता

इस मंदिर की मान्यता है जिन लोगों का कारोबार ठीक ढंग से नहीं चल रहा होता वो इस मंदिर में आकर माथा टेके तो सब समस्या ठीक हो जाती है.

गर्भगृह की मिट्टी

7/8
गर्भगृह की मिट्टी

इस मंदिर में एक और मान्यता है कि इस मंदिर के गर्भगृह की मिट्टी ले जाकर तिजोरी में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसलिए खासकर दिवाली के दिन लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर