Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2384417
photoDetails1mpcg

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण में शामिल करें ये जोशीले नारे, जो हर किसी के दिल में जगा देंगे देशभक्ति की अलख

Independence Day Speech Slogans in Hindi: 15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस भारत के लिए बेहद खास है. इस दिन देशभक्ति के नारे गूंजते हैं जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों ने दिए थे. ये नारे आज भी देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाते हैं. नीच कुछ इसी तरह के नारे दिए गए हैं...

78वां स्वतंत्रता दिवस

1/11
78वां स्वतंत्रता दिवस

भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ और हर साल इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है.

 

स्वतंत्रता संग्राम की गूंज

2/11
स्वतंत्रता संग्राम की गूंज

भारत के कोने-कोने से क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया, जो आज भी हमारे दिलों में जीवित है.

 

प्रेरणादायक नारे

3/11
प्रेरणादायक नारे

स्वतंत्रता सेनानियों के नारों ने देशवासियों के दिलों में स्वतंत्रता की आग जलाई थी.

 

स्वतंत्रता दिवस पर नारे

4/11
स्वतंत्रता दिवस पर नारे

आज भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग अपने भाषण में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ-साथ इन नारों का उपयोग करते हैं.

 

15 अगस्त के भाषण में देशभक्ति के नारे

5/11
15 अगस्त के भाषण में देशभक्ति के नारे

अगर आप 15 अगस्त पर भाषण दे रहे हैं तो हम आपको कुछ मशहूर नारों के बारे में बताएंगे. आप इनका इस्तेमाल करके अपने भाषण की शुरुआत या अंत कर सकते हैं.

 

स्वतंत्रता दिवस

6/11
स्वतंत्रता दिवस

भारत माता की जय     (महात्मा गांधी)

 

देशभक्ति के नारे

7/11
देशभक्ति के नारे

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा   (श्यामलाल गुप्त)

आजादी के नारे

8/11
आजादी के नारे

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.       (बिस्मिल अज़ीमाबादी)

हिंदी में देशभक्ति के नारे

9/11
हिंदी में देशभक्ति के नारे

स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. 

    (बाल गंगाधर तिलक)

स्वतंत्रता सेनानियों के अमर नारे

10/11
स्वतंत्रता सेनानियों के अमर नारे

सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा 

         (इकबाल)

देश भक्ति नारे हिंदी में

11/11
देश भक्ति नारे हिंदी में

इंकलाब जिंदाबाद    (भगत सिंह)