Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh838291
photoDetails1mpcg

पलकों पर जमी बर्फ की परत, MP के इस जिले में ठंड का कहर, देखें PHOTOS

रतलाम में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया कि 3 फरवरी से पहले मौसम में गर्मी आने के कोई आसार नहीं है. 

इस दौरान सूर्योदय का नजारा मनमोहक रहा

1/4
इस दौरान सूर्योदय का नजारा मनमोहक रहा

ठंड पड़ने से सूर्य सुबह देर से निकल रहा है, सुबह के कोहरे में सूर्योदय का नजारा और भी सुंदर व मनमोहक नजर आ रहा है.

गेहूं की फसल पर जमी बर्फ

2/4
गेहूं की फसल पर जमी बर्फ

किसानों ने खेत में इस वक्त गेहूं और मटर की फसल लगा रखी है, उसपर बर्फ जमने से फसल खराब होने का खतरा रहेगा. जिसे निकालने के लिए किसान सुबह से ही खेत में पहुंचकर अलाव जलाते हैं. जिससे कि फसल पर ज्यादा देर तक बर्फ न रहे.

खेत में गिरी बर्फ

3/4
खेत में गिरी बर्फ

गेहूं के दानों तक में पानी भरने लगा, जिससे फसल को नुकसान हो रहा है. पानी देने के पाइप में बर्फ जमने के बाद जैसे ही सुबह मोटर चालू करते है, पानी का पाइप फट जाता है और किसानों को ज्यादा नुकसान होता है.

सर्दी में खेत की निगरानी करता किसान

4/4
सर्दी में खेत की निगरानी करता किसान

ठंड इतनी ज्यादा है कि निगरानी करने गए एक किसान की पलकों पर बर्फ की परत तक जम गई. किसान फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बचा नहीं पा रहे.