Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh804670
photoDetails1mpcg

इन तस्वीरों को देखकर आपको अमरकंटक से मोहब्ब्त हो जाएगी....

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में स्थित हिन्दुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है अमरकंटक. ये जितना तीर्थ स्थल के लिए प्रसिद्ध है उतना ही एक हिल स्टेशन के रूप में प्राकृतिक सुन्दरता के लिए भी फेमस है. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

यन्त्र मंदिर का महत्व और खूबसूरती

1/3
यन्त्र मंदिर का महत्व और खूबसूरती

अमरकंट में मौजदू इस मंदिर की प्रमुख विशेषता प्रवेश द्वार पर 4 सिर वाली विशाल मूर्ति है. यह चेहरे प्रमुख देवी लक्ष्मी, सरस्वती, काली और भुवनेश्वरी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके नीचे भगवान गणेश और कार्तिक की मूर्तियों के साथ 64 योगिनियों की मूर्तियां हैं. ये देखने में भी काफी खूबसूरत है. यही वजह है कि इसे देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.  (सौ. MadhyaPradeshTourism twitter)

मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर

2/3
मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर

अमरकंटक, विंध्य और सतपुड़ा पहाड़ियों की पर्वत श्रृंखला में स्थित एक छोटा सा गांव है, जहां से नर्मदा नदी पहाड़ी से निकलती है, जिसे गाय के मुंह के आकार का बनाया गया है. अमरकंटक में पवित्र नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. कहा जाता है कि पहले उद्गम कुंड चारों ओर से बांस से घिरा था. बाद में यहां पक्के कुंड का निर्माण कराया गया. इस कुंड के नीचे एक छोटा कुंड है. यहां से मां नर्मदा एक छोटी सी धारा के रूप में बहती हैं, जो आगे जाकर विशाल रूप धारण कर लेती हैं.  (सौ. MadhyaPradeshTourism twitter)

कपिलधारा जलप्रपात की खूबसूरती

3/3
कपिलधारा जलप्रपात की खूबसूरती

कपिलधारा जलप्रपात अमरकंटक से 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो नर्मदा नदी पर बना हुआ पहला जलप्रपात है. यहां पर नर्मदा नदी एक ऊंची चट्टान से गिरती है. ये जलप्रपात करीब 100 फीट ऊंचा है और इसके चारों तरफ खूबसूरत जंगल है.  (सौ. MadhyaPradeshTourism twitter)