CG: पीएम और CM की अपील बेअसर, कोरोना संकट के बीच यह हॉस्पिटल कर रहा स्टाफ की छटनी
Advertisement

CG: पीएम और CM की अपील बेअसर, कोरोना संकट के बीच यह हॉस्पिटल कर रहा स्टाफ की छटनी

राजधनी रायपुर के एक निजी अस्पताल में काम कर रहे 250 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला जा रहा है.

 

CG: पीएम और CM की अपील बेअसर, कोरोना संकट के बीच यह हॉस्पिटल कर रहा स्टाफ की छटनी

रजनी ठाकुर/रायपुर: देश जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़ा दिखाई दे रहा है, तो वहीं इस मुश्किल की घड़ी में राजधानी रायपुर के एक निजी अस्तपाल का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को दरकिनार करते हुए श्रीनारायणा अस्पताल नाम के अस्पताल ने अपने स्टाफ की छटनी शुरू कर दी है. कोरोना के चलते आए आपदा जैसे हालात में अस्पताल के मालिक डॉ सुनील खेमका ने छटनी को लेकर कर्मचारियों को पर्सनल मैसेज भेजा है.

ये भी पढ़ें: रायपुर की सड़कों पर निकले CM भूपेश बघेल, राशन और सब्जी की सप्लाई का लिया जायजा

अस्पताल प्रबंधक डॉ सुनील खेमका का नोटिस वायरल हो रहा है. जिसमें लॉकडाउन को कारण बताते हुए स्टाफ की छटनी की बात कही गई है. अपने मैसेज में डॉ खेमका ने अस्पताल से 60 परसेंट स्टाफ कम करने की बात कही है. साथ ही हर संभव तरीके से स्टाफ की पेमेंट करने की भी बात लिखी है.

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने और किसी कर्मचारी को नौकरी से न निकलाने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके रायपुर के एक निजी अस्पताल में काम कर रहे 250 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला जा रहा है.

लाइव देखें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की खबरें:

Trending news