MP: वीएचपी नेता युवराज सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, फरार आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh632756

MP: वीएचपी नेता युवराज सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, फरार आरोपी गिरफ्तार

9 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद नेता और केवल व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छोटू उर्फ फैजान अंकित तवर, नागेश लाला, अनिल द रिंग को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

VHP नेता युवराज सिंह हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर: मंदसौर में वीएचपी (VHP) नेता युवराज सिंह हत्याकांड मामले के 10 हजार के इनामी फरार आरोपी विक्की गौसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 9 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद नेता और केवल व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छोटू उर्फ फैजान अंकित तवर, नागेश लाला, अनिल द रिंग को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आज पुलिस ने विक्की उर्फ हेमंत तवर को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ और भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब युवराज सिंह हत्याकांड के मुख्य षडयंत्र करता दीपक तवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने बताया कि युवराज सिंह हत्याकांड के आरोपी विक्की कौशल के खिलाफ बस स्टैंड इलाके में अवैध वसूली भी करवाने की भी शिकायत मिली थी. इस वसूली के मामले में विक्की के साथ विजय कप्तान को भी गिरफ्तार किया है.इनके साथ में शंकर तांत्रिक संजू बाबा को भी गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल एक आरोपी बसंत बैरागी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Trending news