CM शिवराज ने दी 300 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा- बेटियों की शादी का पैसा खा गए कमलनाथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh745931

CM शिवराज ने दी 300 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा- बेटियों की शादी का पैसा खा गए कमलनाथ

मुख्यमंत्री ने पोहरी में 300 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इस अवसर पर शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.

फाइल फोटो

शिवपुरी: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पोहरी और करैरा विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे.  इस दौरान जहां सीएम शिवराज ने जनसंवाद में भाजपा सरकार की कई योजनाएं बताई, वहीं कमलनाथ पर भी निशाना साधा. 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलमाथ पर लगाया आरोप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ मेरे द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को खा गए. उन्होंने बेटियों के पैसों को भी दबा लिया. मंच से शिवराज सिंह चौहान ने करैरा से भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव के लिए वोट मांगे और भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने के लिए जनता को संकल्प भी दिलाया. संबोधन में उन्होंने सभी गरीबों के लिए मकान और राशन की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया.

शिवराज ने जनता को संबोधन में क्या-क्या कहा?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब को ढूंढ-ढूंढ़कर खाद्यान्न पर्चियां देगी और उन्हें 1 रुपये किलो की दर से राशन मुहैया करवाएगी. इसके लिये 16 सितम्बर से महाभियान भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोई भी गरीब पात्रता पर्ची से छूटना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्जमाफी पर भी किसानों के साथ न्याय करेगी. साथ ही सरकार ने किसान व गरीबों के कल्याण के लिये बनी संबल योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया. इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा में मदद के लिए शुरू की गईं योजनायें भी जारी की जाएंगी.  उन्होंने कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: जिताऊ v/s टिकाऊ: कांग्रेस प्रत्याशियों को बीजेपी ने बताया पलटू, कांग्रेस बोली- मैदान में उतारे दिग्गज

एक क्लिक में ट्रांसफर की राशि

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक कर 50 हजार सहरिया महिलाओं के खाते में लगभग 40 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. शिवराज ने कहा कि यह राशि अब हर महीने दी जाएगी. 

सरकुला डेम से ग्रामीणों को होगा लाभ 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 226 करोड़ रुपए की लागत से सरकुला नदी पर बनने वाले डैम से पोहरी क्षेत्र के लगभग 28 गांव सिंचाई सुविधाओं से लाभान्वित होंगे.इसके बनने से लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिल पाएगी. इस मौके पर करीब 300 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया गया. 

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news