भोपाल: कोरोना कहर के बीच मध्य प्रदेश में शुक्रवार को किसी भी वक्त मौसम मिजाज बदल सकता है. एक साथ चार वेदर सिस्टम एक्टिव होने और पाकिस्तान पर बने पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है. लिहाजा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों में राज्य के ग्वालियर चंबल संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दस्तक दे सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त मध्य पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात के अलावा हरियाणा और विदर्भ पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिससे मध्य प्रदेश के वातावरण में नमी घुल रही है. यही वजह है कि ग्वालियर चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश भी हो सकती है. राजधानी भोपाल और इंदौर में भी आंशिक बादल छा सकते हैं.



इन जिलों में येलो अलर्ट
प्रदेश के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद मौसम विभाग ने होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, बड़वानी समेत प्रदेश के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया. इन जिलों में भी बारिश हो सकती है. 


17 अप्रैल को यहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. 17 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होगी.


ये भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच राहत की खबर, MP के लिए इतने टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार, CM ने किया ट्वीट


ये भी पढ़ें: MP BOARD: अब 10वीं-12वीं के छात्रों को दी गई ये बड़ी राहत, क्लिक कर जानें


WATCH LIVE TV