मध्य प्रदेश के लिए केंद्र सरकार 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देगी..
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के इस समय में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राहत की खबर सामने आई है. केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. मध्य प्रदेश के लिए केंद्र सरकार 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देगी. सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि 'आज मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार के सहयोग से 450 मी. टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, आपने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. आपके नेतृत्व में #COVID19 के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई जारी है.'
आज मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार के सहयोग से 450 मी. टन आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को हृदय से धन्यवाद देता हूँ, आपने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। आपके नेतृत्व में #COVID19 के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई जारी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 15, 2021
सीएम शिवराज ने रेल मंत्री से की थी बात
कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है, जिसके बाद सीएम शिवराज ने केंद्र सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई थी. उन्होंने ऑक्सीजन के टैंकर को मालगाड़ी से भिजवाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की थी.
5 मरीजों की मौत
दो दिन पहले ही राजधानी भोपाल में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 5 मरीजों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजधानी भोपाल के 2 दर्जन अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है. मरीजों के परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन से भी ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आई हैं.
इन जगहों से एमपी को मिलेगी ऑक्सीजन
कुल- 450 मीट्रिक टन आक्सीजन
आईनॉक्स (गुजरात) - 120 मीट्रिक टन,
आईनॉक्स (देवरी) - 40 मीट्रिक टन,
आईनॉक्स (मोदीनगर) - 70 मीट्रिक टन,
लिंडे (भिलाई) - 60 मीट्रिक टन
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (भिलाई) -80 मीट्रिक टन,
लिंडे (राउरकेला) - 40 मीट्रिक टन,
स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (राउरकेला) - 40 मीट्रिक टन
ये भी पढ़ें: 16 बॉक्स में 400 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ डॉक्टर पकड़ाया, कालाबाजारी की आशंका
ये भी पढ़ें: लालच बुरी बला है! असली और नकली सोने की पहचान बताने वाले व्यापारी के साथ ठगी, एक झटके में लगा लाखों का चूना
WATCH LIVE TV