MP: चक्रवाती हवाओं से मौसम हुआ सुहाना, जारी है भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh443706

MP: चक्रवाती हवाओं से मौसम हुआ सुहाना, जारी है भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना है.

(फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना है. आगामी 24 घंटों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र बनने और चक्रवाती हवाओं का ऊपरी घेरा बनने से राज्य में बादल छाए हैं और बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे.  इससे तापमान में भी गिरावट आई है.  

शुक्रवार की सुबह बादल छाए होने से मौसम राहत भरा है. कई स्थानों पर उमस भी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटों में बारिश हो सकती है. 

मप्र: कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तापमान में बदलाव का दौर जारी

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, इंदौर का 20.8 डिग्री, ग्वालियर का 22.8 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री, इंदौर का 26.7 डिग्री, ग्वालियर का 29.3 डिग्री और जबलपुर का 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. 

(इनपुट: IANS)

Trending news