MP News Live Update: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, खरगोन में हर्षोल्लास के साथ मनाई भगवान परशुराम की जयंती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2241748

MP News Live Update: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, खरगोन में हर्षोल्लास के साथ मनाई भगवान परशुराम की जयंती

MP News Live Update 10 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, खरगोन में हर्षोल्लास के साथ मनाई भगवान परशुराम की जयंती
LIVE Blog

MP News Live Update 10 May 2024: आज 10 मई दिन शुक्रवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चौथे चरण के मतदान से पहले दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ के सीएम आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे. यहां पर पार्टी  के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

10 May 2024
22:53 PM

Gwalior News: नहीं रहे अंबिका प्रसाद शर्मा
ग्वालियवासियों के लिए दुखद खबर,
नहीं रहे मिठास के बेताज बादशाह,
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी भी दीवाने थे बहादुरा के लड्डुओं के
ग्वालियर के प्रतिष्ठित व्यवसाई बहादुरा लडडू भंडार के मालिक अंबिका प्रसाद शर्मा का लंबी बीमारी के बाद 60 साल की उम्र में निधन
कल होगी अंत्येष्टि
भिण्ड के पावई गांव के थे रहनेवाले पिता बहादुरा प्रसाद

 

21:31 PM

Surguja News: राष्ट्रीय राजमार्ग-43 सड़क पर हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत  
कार और छोटा हाथी वाहन में हुई जबरदस्त भिड़ंत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
कार अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही थी
छोटा हाथी वाहन सीतापुर से अंबिकापुर की तरफ जा रही थी
3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपारा पुल के पास की घटना

20:42 PM

Sehore News: डिवाइडर से कार टकराने से चार लोगों की मौत,  आठ से ज्यादा घायल
सलकनपुर में भैरव घाटी पर डिवाइडर से टकराई टवेरा कार
माता बिजासन के दर्शन का लौट रहे थे श्रद्धालु तभी हो गया हादसा
भोपाल से माता बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचा था परिवार 
घायलों का रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज
गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में किया रेफर

20:22 PM

Indore News: BJP नेता अक्षय बम और कांतिलाल बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ
17 साल पुराने मामले में सत्र न्यायालय में हुई सुनवाई
कांग्रेस छोड़कर हाल ही लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हुए थे अक्षय बम
अक्षय बम ने न्यायालय में दिया था शहर से बाहर होने का आवेदन
वहीं, उनके पिता कांतिलाल बम ने दिल की बीमारी होने का आवेदन लगाया
फरियादी युनुस उर्फ गुड्डू ने अक्षय बम के खिलाफ खजराना थाना क्षेत्र मामला दर्ज कराया था, जिला सत्र न्यायालय में था मामला
22वें सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की कोर्ट में हुई सुनवाई
मजिस्ट्रेट ने पिता-पुत्र अक्षय और कांति बम के खिलाफ किया गिरफ्तारी वारंट जारी
शासकीय अधिवक्ता अभिजीत सिंह राठौर और फरियादी के अधिवक्ता मुकेश देवल आशीष ने दी जानकारी

20:11 PM

Raipur News: महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे डॉ. संजय अलंग
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुलपति डॉ. राम शंकर कुरील को कुलपति पद से हटाया
उनकी जगह रायपुर संभागायुक्त आईएएस डॉ. संजय अलंग को बनाया कुलपति
डॉ. कुरील के खिलाफ भर्ती अनियमितता और यूजीसी की गाइडलाइन को ध्यान में न रखते हुए मनमाने तरीके से कम योग्यता वाले लोगों का सलेक्शन कराने का लगा था आरोप
आरोप लगने पर राज्यपाल ने बनाई थी जांच कमेटी
आदर्श आचार संहिता से पहले ही कमेटी ने राज्यपाल को सौंपी थी रिपोर्ट

19:13 PM

Dhamtari News: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
मृतिका अपने पति चुम्मन लाल ध्रुव के साथ आमापारा मे रहकर मजदूरी का काम करती थी
2018 में आर्यसमाज मंदिर में दोनों ने की थी शादी
खुदखुशी का कारण अज्ञात 
जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

18:27 PM

Raipur News: नक्सली मुठभेड़ पर सीएम साय का बयान
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर सीएम साय का बयान
उन्होंने कहा- जवानों को बड़ी सफलता मिली है
अब तक 12 डेड बॉडी मिली है

18:25 PM

Khargone News : हर्षोल्लास से मनाई भगवान परशुराम की जयंती
खरगोन में भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास से मनाई
साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य जी का प्रकट उत्सव भी मनाया गया
शुक्रवार को शहर की विश्वसखा कालोनी स्थित सीतामांगल भवन में जन्मोत्सव मनाया गया
बड़ी संख्या उपस्थित समाजजनों ने भगवान परशुराम का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया
इसके बाद समाज की मातृ शक्ति द्वारा दुर्गाष्टक का पाठ किया गया 

18:05 PM

Raipur News: 
बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव 5 दिन यानी 14 मई तक पुलिस रिमांड स्वीकार
EOW ने 5 दिन पुलिस रिमांड पर लेने का लगाया था आवेदन
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
PMLA के विशेष कोर्ट में पुलिस रिमांड पर हुई सुनवाई
EOW ने फरार आरोपी अर्जुन को मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी से गिरफ्तार कर कोर्ट में किया है पेश

17:18 PM

Ratlam News: कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का अजीब बयान
कहा- कांग्रेस ने की महिलाओं को 1 साल में 1 लाख देने की घोषणा
जिसकी दो पत्नी उसे मिलेंगे 2 लाख
और लगाए ठहाके, जीतू पटवारी ने भी किया बयान का समर्थन बजवाई तालियां

16:50 PM

Dhar News: धार से कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्यम मुवेल ने BJP पर बोला हमला
धार से कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्यम मुवेल ने कहा- धार को कांग्रेस ने एक युवा प्रत्याशी दिया है, जनता हम से संतुष्ट है
बीजेपी के झूठ और छलावे को लोग समझ चुके हैं, यहां बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं, इस बार हम जीतने जा रहे हैं

 

16:43 PM

Bijapur News: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
बीजापुर जले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़
मुठभेड़ में अब तक 5-6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुबह शुरू हुई है मुठभेड़ अभी भी जारी
 रुक-रुक कर हो रही फायरिंग 
DRG STG कोबरा बटालियन मुठभेड़ में शामिल
आधिकारिक पुष्टि नहीं

15:55 PM

Vidisha News: सिरोंज कृषि उपज मंडी में गाय की टक्कर से कर्मचारी घायल 
हाथ फ्रैक्चर होने पर सिरोंज से विदिशा जिला अस्पताल किया गया रेफर
सुरक्षा गार्ड्स की मौजूदगी के बावजूद मंडी में घूम रहे आवारा मवेशी
प्रवीण ने बताया कि मंडी में काम करने के दौरान अचानक गाय ने उन्हें टक्कर मार दी थी
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में गार्ड की मौजूदगी मंडी में होने के बाद भी गायों के साथ-साथ आवारा मवेशी भी बड़ी संख्या में मंडी में घूमते हैं

 

15:33 PM

Betul Lok Sabha Voting: दोपहर 3 बजे तक 67.93 प्रतिशत मतदान
बैतूल जिले के चार मतदान केंद्रों पर 3 बजे तक 67.93 प्रतिशत हुआ मतदान
चारों मतदान केंद्रों में 3037 मतदाताओं में से 2063 मतदाता कर चुके मतदान
मतदान करने के लिए तीन घंटे का समय अभी भी बाकी
गर्मी की वजह से मतदान केंद्रों पर भीड़ हुई कम
शाम तक मतदान का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद

 

15:23 PM

Bhoapl News: भोपाल कलेक्टर ने शासकीय कर्मचारी के अवकाश पर लगे प्रतिबंध को हटाया
भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शासकीय कर्मचारी के अवकाश पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया
लोकसभा निर्वाचन के तहत 16 मार्च 2024 को जिले के समस्त शासकीय कर्मचारियों के अवकाश पर लगाया था प्रतिबंध
पूर्व में किए गए आदेश को संशोधित करते हुए हटाया गया अवकाश पर प्रतिबंध

15:19 PM

Sakti News: 10वीं टॉपर जान्हवी और राहुल को कलेक्टर ने किया सम्मानित
कलेक्टर ने दोनों बच्चो को मिठाई खिलाते हुए दी बधाई और शुभकामनाएं
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 में शामिल छात्रा जान्हवी पटेल और छात्र राहुल कुमार गबेल को सम्मानित किया
उन्होंने जनरल नॉलेज बुक, पेन और चॉकलेट देकर सम्मानित किया

 

15:08 PM

Jashpur News: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खेत मे गिरी
हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत, दो को आई मामूली चोट  
पत्थलगांव थानाक्षेत्र के खरकट्टा की घटना

 

14:31 PM

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का बयान

 

14:28 PM

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत

 

13:51 PM

Vidisha News: सटोरियों का भंड़ाफोड़
- शहर में आईपीएल सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
- एसपी प्रशांत चौबे की निगरानी में कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- पुरनपुरा क्षेत्र से एक डुप्लेक्स से दो आरोपी रगें हाथ गिरफ्तार किया गया
- रुपेश और बसंत दोनों ही अशोकनगर जिले के रहने वाले हैं शिकायत मिलने के बाद उसकी हड़ताल की गई और उन्हें पकड़ा गया

 

13:27 PM

Bhopal News 
भोपाल के अशोका गार्डन में हुई रेड को लेकर अपडेट.
कैलाश खत्री के यहां से मिले कुल 31 लाख 58 हज़ार 53 रुपये. 
पुलिस को सबसे ज्यादा 1 रुपए, 5 रुपए,10 और 50 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं.
नए नोट,पुराने नोट और कटे-फटे नोट बरामद किए गए.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर छोड़ा.
अब जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई.

12:25 PM

Lok Sabha Chunav 
बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर अब तक 45 % से अधिक हुआ मतदान. 
प्रशासन को शाम 6 बजे तक 90 फीसदी तक मतदान का भरोसा. 
3 दिन में दूसरी बार हो रहा है चार बूथों पर मतदान. 
पुनर्मतदान में भी मतदाता उत्साह से भरे हुए. 

11:49 AM

Janjgir Champa News: छात्रा ने किया सुसाइड
12वीं की परीक्षा में फेल होने से छात्रा ने लगाई फांसी.
कल माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा किया गया था रिजल्ट घोषित.
 दो विषय में फेल होने से छात्रा थी परेशान.
घर के पंखे से दुपट्टा से फंदा लगाकर की आत्महत्या. 

11:12 AM

Bhopal News: डैम में डूबे युवकों की मौत
घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे युवकों की हुई मौत. 
भोपाल के बिलखारिया क्षेत्र में स्थित है डैम. 
दो युवकों का शव हुआ था बरामद.
एक की हो रही थी तलाश.

10:38 AM

Baloda Bazar News: हादसे में हुई जवान की मौत
बाइक और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर. 
टक्कर में जवान की हुई मौत. 
जिले के पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदवा मोड़ के पास हुआ हादसा

10:09 AM

Durg News: युवक ने किया सुसाइड 
दुर्ग के भिलाई कैम्प 2 में रहने वाले युवक ने किया सुसाइड. 
2 दिन बाद युवक की होनी थी तलाक के लिए पेशी. 
सुसाइड नोट में युवक ने पत्नि से परेशान होने की कही बात 

09:50 AM

Raigarh News: गिरफ्तार हुए चोर 

रायगढ़ में प्लांट से चोरी 250 मीटर कॉपर वायर के साथ दो चोर हुए गिरफ्तार. 
चोरी में प्रयोग किया गया जेसीबी वाहन भी पुलिस ने किया जब्त. 
आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल 

09:19 AM

Sakti News: जब्त की गई लकड़ियां
उड़न दस्ता और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई.
जिले के खैरा गांव में कारपेंटर के घर मारा छापा 
जब्त की गई अवैध रूप से रखी लकड़ियां. 

 

09:04 AM

MP Weather News: बारिश का अलर्ट 
-MP में 13 मई तक आंधी बारिश और ओले का अलर्ट
-आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान
-मौसम विभाग ने आज 6 जिलों के लिए अलर्ट किया जारी
-पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने का असर
-नर्मदापुरम,बैतूल, छिंदवाड़ा,पांढुर्ना,सिवनी,मंडला, बालघाट में बारिश और ओले की चेतावनी

 

08:37 AM

खोले गए केदारनाथ के कपाट 

 

08:18 AM

Bhopal News

भोपाल में कारोबारी के घर पुलिस का छापा.
बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां हुई बरामद. 
अशोका गार्डन थाने क्षेत्र के पंथ नगर के मकान में पुलिस का छापा.
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कैलाश खत्री के घर पर दी दबिश.
5 रुपये से लेकर 100 रुपयो तक की नोटो की गड्डियां हुई बरामद.

07:48 AM

Betul Lok Sabha Seat: शुरू हुआ मतदान
जिले के चार मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान
मतदाता की मध्यमा उंगली पर लगाई जा रही है अमिट स्याही
मतदाताओं की तर्जनी उंगली पर 7 मई को लग चुकी है अमिट स्याही
7 मई को पोलिंग पार्टी को लेकर लौट रही बस में लगी थी आग. 
आगजनी में चार मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों को हुआ था नुकसान

 

07:41 AM

Chhattisgarh News: दीपक बैज का ओडिशा दौरा
पीसीसी चीफ दीपक बैज के आज का कार्यक्रम.
आज पीसीसी चीफ करेंगे ओडिशा का दौरा,
कोरापुट जिले में करेंगे दो चुनावी रैली और एक विशाल रोड शो, 
दोपहर 12 बजे कुदली हाटपाड़ा में करेंगे चुनावी रैली, 
जनसभा में दोपहर 3 बजे बोरीगुमा में करेंगे जनता को संबोधित, 
तत्पश्चात शाम 6 बजे कोरापुट में करेंगे विशाल रोड शो, 
रात्रि 8 बजे सेमलीगुड़ा के निजी होटल करेंगे विश्राम

 

07:09 AM

Betul Lok Sabha Seat: आज होगी दूबारा वोटिंग

एमपी की बैतूल लोकसभा सीट पर आज फिर से मतदान होगा. 
मुलताई विधानसभा सीट के 4 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. 
यहां बस में लगी आग की वजह से ईवीएम को नुकसान पहुंचा था. 
इसमें राजापुर, कुंडा रैयत, चिखलीमाल और दुदर रैयत शामिल है. 

06:30 AM

CM Vishnu Deo Sai: झारखंड दौरे पर साय
झारखंड दौरे पर सीएम विष्णु देव साय. 
पार्टी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रसार. 
लोगों से करेंगे बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील

Trending news