ईद की मिठास न पड़े फीकी, इसलिए रायपुर प्रशासन ने लॉकडाउन में दी रियायत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh685985

ईद की मिठास न पड़े फीकी, इसलिए रायपुर प्रशासन ने लॉकडाउन में दी रियायत

ईद के मौके पर लोगों को खरीददारी करने के लिए रायपुर में लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई. इसके बाद मिठाई, सेवई, फल आदि की दुकानें खुलीं. 

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईद के मौके पर प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन में थोड़ी रियायद देने का फैसला किया है. रायपुर प्रशासन ने रविवार को किराना, सेवई, मिठाई और फल दुकानों को खोलने की अनुमति दी. आपको बता दें कि टोटल लॉकडाउन के चलते रायपुर में रविवार को दुकानें खोलने पर प्रतिबंध था.

भोपाल पुलिस की लोगों से अपील- घर में ही अदा करें ईद की नमाज, अफवाहों पर न दें ध्यान

ईद के मौके पर लोगों को खरीददारी करने के लिए रायपुर में लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई. इसके बाद मिठाई, सेवई, फल आदि की दुकानें खुलीं. गौरतलब है कि मई माह में सप्ताह के आखिरी 2 दिनों में रायपुर जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक टोटल लॉकडाउन होता है.

बाबा रामदेव की कंपनी को इंदौर में हाथ लगी निराशा, कलेक्टर ने निरस्त किया दवा का ट्रायल

इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद रहती हैं. लेकिन ईद का त्योहार था, इसलिए यह छूट दी गई है. रायपुर नगर निगम के उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने कहा कि रियायत त्योहार के मद्देनजर दी जा रही है. पूर्व निर्धारित समय में ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है ताकी लोग घर पर त्योहार मना सकें.

WATCH LIVE TV

Trending news