CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021: 140 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें न्यू डेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh900822

CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021: 140 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें न्यू डेट

इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 मार्च, 2021 को जारी किया गया था. जबकि ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से भरे जा रहे हैं. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई थी. 

फाइल फोटो.

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मेडिकल कॉलेजों (मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर  बढ़ा दिया है. अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. 

इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 मार्च, 2021 को जारी किया गया था. जबकि ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से भरे जा रहे हैं. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई थी. जिसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया था. अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया है. विभाग की तरफ से यह फैसला कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से लिया गया है. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 140 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयु सीमा, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सहित अन्य डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

ऐसे करें आवेदन 
- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
- विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
-अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें. 
- फॉर्म फीस भरें और उसकी एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

Trending news