पेगासस मामले में छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने ली चुटकी, लेमरू प्रोजेक्ट पर कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh947170

पेगासस मामले में छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने ली चुटकी, लेमरू प्रोजेक्ट पर कही बड़ी बात

ऑक्सीजन की कमी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान पर सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि दुर्भाग्यजनक बात है कि उत्तरप्रदेश जैसा राज्य, ये कहता है कि ऑक्सीजन की कमी बताने पर हॉस्पिटल पर कार्रवाई होगी. पूरे देश ने देखा है, उसके बाद भी ऐसे बयान शर्मनाक हैं. लेमरू प्रोजेक्ट (Lemaru Project) को लेकर कहा कि इसका एरिया नहीं घटाया जाएगा. 

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ (File Phoro)

रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पेगासस (Pegasus) मामले में रमन सिंह (Raman Singh) के बयान पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही ऑक्सीजन की कमी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा पूरा देश जानता है कि ऑक्सीजन की कमी से कितनी जाने गईं, लेकिन सरकार को नहीं पता. लेमरू प्रोजेक्ट (Lemaru Project) के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि इस मुद्दे पर रमन सिंह को पूछने का कोई अधिकार नहीं है. लेमरू प्रोजेक्ट का एरिया कम नहीं हो गया. कैबिनेट में बैठक में ये फैसला लिया गया है.

इन सब मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने खुलकर बात कही. सीएम ने प्रदेशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं भी दीं. पेगासस मामले में सीएम ने कहा कि पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ (Pegasusu In CG) आए, कुछ लोगों से संपर्क किया. इसके लिए हमने जांच कमिटी गठित की है. डॉ. रमन ये बताएं कि कौन आया था, किससे डील हुई थी, कितने की डील हुई, किससे हुई, कितने दिनों तक जासूसी हुई, देश को ये जानने का हक़ है.

इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा?
ऑक्सीजन की कमी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि दुर्भाग्यजनक बात है कि उत्तरप्रदेश जैसा राज्य, ये कहता है कि ऑक्सीजन की कमी बताने पर हॉस्पिटल पर कार्रवाई होगी. पूरे देश ने देखा है, उसके बाद भी ऐसे बयान शर्मनाक हैं.

7 युवकों को अगवा कर अपने साथ जंगल ले गए थे नक्सली, जनअदालत लगाकर सभी को छोड़ा

धर्मांतरण के मामलों पर सीएम सख़्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि धर्मान्तरण में मध्यप्रदेश के समय से कानून बना हुआ है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. आदिवासियों की समृद्धि बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, आदिवासियों की जितनी भी मांगें है सबको स्वीकृति मिल रही है. 

रमन सिंह पर कसा तंज
पंजाब के हालात पर कहा सारे मामले सुलझ जाएंगे, हमारे नेता इसे देख रहे हैं. वहीं उन्होंने डी. पुरंदेश्वरी के बयान पर चुटकी भी ली. कहा कि 15 साल सत्ता में रहकर, चार बार चुनाव लड़कर भी प्रभारी नेतृत्वहीन चुनाव की बात कह रही हैं. यानि डॉ. रमन को हाशिये में डाल दिया गया. ना हिमाचल में मुख्यमंत्री विवाद सुलझा पाए ना केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिला. पहले अपने घर को देखें. 

जेल में कैदी की मौत! BJP नेताओं ने किया हंगामा, मृतक का भाई बोला- राजश्री-शराब देने के बाद भी मार डाला

लेमरू प्रोजेक्ट और कोयला खदानों पर
भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को इस विषय पर पूछने का अधिकार नहीं है. वो अब भी खुलकर इस मसले पर ना तो बात कह पाते हैं ना विरोध कर पाते हैं. जहां तक लेमरू की बात है तो लेमरू का एरिया नहीं घटाया जाएगा. कल कैबिनेट की बैठक में सर्व सहमति से फैसला हुआ है. इसका एरिया 1995 किलोमीटर रहेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news