छत्तीसगढ़: रमन कैबिनेट ने स्टील उद्योग और किसानों को दिया बड़ा तोहफा
Advertisement

छत्तीसगढ़: रमन कैबिनेट ने स्टील उद्योग और किसानों को दिया बड़ा तोहफा

सीएम रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्टील उद्योग और किसानों को बड़ी राहत दी गई.

कैबिनेट ने स्टील उद्योग को दी जाने वाली बिजली के सरचार्ज में 1 रुपए 30 पैसे की छूट देने का फैसला लिया.

रायपुर: सीएम रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्टील उद्योग और किसानों को बड़ी राहत दी गई. कैबिनेट ने स्टील उद्योग को दी जाने वाली बिजली के सरचार्ज में 1 रुपए 30 पैसे की छूट देने का फैसला लिया. साथ ही चना उत्पादन करने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया. मिनी स्टील प्लांट को अब 50 पैसे और छूट देने का फैसला किया गया. प्लांट को पहले 80 पैसे प्रति यूनिट छूट थी, जो बढ़कर 1 रुपए 30 पैसे हो गई है. सरकार के इस फैसले से 400 स्टील इंडस्ट्रीज़ को फायदा होगा. कैबिनेट के इस फैसले से सरकार पर 238 करोड़ का भार बढ़ेगा.

  1. कैबिनेट बैठक में स्टील उद्योग और किसानों को बड़ी राहत

    चना उत्पादन करने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ बोनस

    मंत्रालय के करीब 700 कर्मचारियों को नई राजधानी में प्लॉट

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नारायणपुर में 7 नक्सली गिरफ्तार

इसके अलावा कैबिनेट ने चना उत्पादन करने वाले किसानों को भी सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ का बोनस राशि देने का फैसला लिया है. इस फैसले से 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचेगा. साथ ही सरकार ने मंत्रालय के करीब 700 कर्मचारियों को नई राजधानी में प्लॉट देने की घोषणा भी की. इस योजना के प्लॉट आवासीय होंगे.

Trending news