Petrol Diesel Price: दिवाली के मौके पर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों वाले जिलों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. यहां पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं.
Trending Photos
Petrol Price: छत्तीसगढ़ में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने ग्रामीण और दूरस्त अंचल वाले जिलों को बड़ी सौगात दी है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हो गए हैं. जिससे यहां के लोगों को सुविधा होगी. कम हुई कीमतें रात 12 बजे के बाद से लागू कर दी गई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल वाले जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ में यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
ये भी पढ़ेंः Gold Price: सोने-चांदी की कीमत, छोटी दिवाली पर खरीदी का शानदार मौका, जानिए आज का भाव
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण लोगों को होगा फायदा
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत. 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी. उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं. तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय. इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता!. जिससे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं.
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने अंतर-राज्यीय माल ढुलाई को और सुगम बनाने के लिए यह फैसला लिया है. जिससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हिमाचल और ओडिशा राज्यों को भी फायदा होगा. यहां के दूर-दराज इलाकों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए गए हैं. इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले सात साल से पेंडिंग मामलों का भी समाधान किया है. जिसमें पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर डीलर्स को दिए जाने वाले कमीशन में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 44 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी भी कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः 'पंचायत' के मेकर्स को भाया छत्तीसगढ़, अब इस जिले में होगा लाइट-कैमरा-एक्शन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!