कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 लोगों पर केस से भड़के राकेश सिंह, कहा ''BJP शांत बैठने वाली नहीं है''
Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय समेत 350 लोगों पर केस से भड़के राकेश सिंह, कहा ''BJP शांत बैठने वाली नहीं है''

राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शांत बैठने वाली नहीं है. हमारा जन जागरण अभियान चल रहा है. इस अभियान के साथ-साथ हम मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे.

 

राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शांत बैठने वाली नहीं है.

भोपाल: BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) समेत पार्टी के 350 नेताओं, कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज किए जाने के मामले पर BJP प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल अत्याचार कर रही है. फिर वो चाहे किसानों पर हो या फिर युवाओं पर. राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तो कांग्रेस के निशाने पर हैं. चुन-चुन कर माफिया उन्मूलन के नाम पर केवल बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि वैध कागज होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े गए. उनसे कहा गया कि कांग्रेस की सदस्यता ले लीजिए अगर आप कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो आपको कुछ नहीं होगा. कार्यकर्ताओं ने समझौते से मना किया तो उनके मकान, दुकान, रेस्टोरेंट तोड़े गए. उन पर लगातार आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की कोशिश हो रही है.

बीजेपी सासंद ने कहा कि इंदौर में भी यही हुआ, वहां पर भी जो अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घर, मकान तोड़े जा रहे थे उसका विरोध कैलाश विजयवर्गीय ने किया. वो संभागीय कमिश्नर सहित सभी अधिकारियों से बात करना चाहते थे जिसके लिए पहले से पत्र दिया था. लेकिन, उसके पश्चात भी वहां मिलने के लिए कोई नहीं आया क्योंकि वो जानते थे की उनकी बातों का कोई उत्तर उनके पास में नहीं होगा. इसलिए जब वो धरने पर बैठे तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया.

राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शांत बैठने वाली नहीं है. हमारा जन जागरण अभियान चल रहा है. इस अभियान के साथ-साथ हम मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे.

Trending news