भोपाल: सरकारी दफ्तरों में तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस, जानिए किन-किन विभागों में पसारे पैर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh697698

भोपाल: सरकारी दफ्तरों में तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस, जानिए किन-किन विभागों में पसारे पैर

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है. भोपाल के सरकारी दफ्तरों में तेज़ी से कोरोना वायरस फैल रहा है. जिससे दफ्तर जाने वाले सभी कर्मचारियों के मन में दहशत फैल गई है.

फाइल फोटो

भोपाल:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है. भोपाल के सरकारी दफ्तरों में तेज़ी से कोरोना वायरस फैल रहा है. जिससे दफ्तर जाने वाले सभी कर्मचारियों के मन में दहशत फैल गई है. बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग से लेकर कई दफ्तरों में वायरस ने कहर बरपाया है.

कई सरकारी विभागों में फैला कोरोना
आंकड़ों के मुताबिक, वाणिज्यिक कर विभाग, बिजली विभाग, पुलिस विभाग,वाणिज्यिक कर विभाग के दफ्तर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज मिले हैं. वहीं बिजली विभाग पावर मैनेजमेंट कंपनी में 17 पॉजिटिव पाए गए हैं.

अन्य बिजली दफ्तर में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. बिजली नगर कॉलोनी में रहने वाले कई कर्मचारी-अधिकारी पॉजिटिव हैं. बंसल धर्मशाला में ठहरी SAF पुलिस पार्टी के 7 जवानों को भी इस जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने घटाई सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा, भड़की कांग्रेस ने लगाया ऐसा आरोप

वहीं मंत्रालयों में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें  1 की मौत हो चुकी है. सतपुड़ा भवन के उच्च शिक्षा विभाग में  तैनात एक ओएसडी ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. आपको बता दें कि सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग में संक्रमण फैलने की शुरूआत हुई थी, तत्कालीन एसीएस पॉजिटिव निकली थी.

सरकारी दफ्तरों में कोरोना फैलने के कारण

-कई दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति का पालन नहीं

-सेनेटाइज़र, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

-जनता के संपर्क में आने वाले दफ्तरों में गाइडलाइन का पालन नहीं

-बगैर जांच और सेनेटाइजेशन के उपभोक्ताओं का कर्मचारियों से संपर्क

-सरकारी दफ्तर खुलने के आदेश के बाद गाइडलाइन का पालन नहीं

watch live tv:

 

Trending news