जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग पंचेड़ में रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
Trending Photos
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के बाईपास पर रविवार को ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे कार में सवार 4 लोगों में सें 3 की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.जिसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
बैंक का है जरूरी काम? तो जल्द निपटा लें, इस-इस दिन रहेंगे बंद
जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग पंचेड़ में रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लौटते वक्त जैसे ही कार पंचेड़ मार्ग पर पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं, मौके से ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, परिजनों को भी सूचना दे गई है. परिजन डेडबॉडी लेने के लिए घर से रवाना हो गए हैं.
WATCH LIVE TV-