रतलाम में प्रशासन की अनोखी कार्रवाई, बिना मास्क घूमने वालों का किया जा रहा टेस्ट, जानिए क्यों?
Advertisement

रतलाम में प्रशासन की अनोखी कार्रवाई, बिना मास्क घूमने वालों का किया जा रहा टेस्ट, जानिए क्यों?

आयुर्वेद फार्मासिस्ट शिवराज सिंह तोमर खुद सड़कों पर उतर गए हैं. उनका कहना है कि बिना मास्क में घूमने वालों के कारण कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है. जिसके चलते ऐसी कार्रवाई की जा रही है. 

फाइल फोटो

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. रतलाम जिले में भी कोरोना से लड़ने के लिए अनोखा प्रयास किया जा रहा है. जिले के जावरा में बगैर मास्क पहने घूमने वालों को पकड़ कर उनका RTPCR टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का अमला अलग-अलग जगह पर खड़ा है, जो भी लोग बिना मास्क सकड़ों पर घूम रहे हैं उन्हें रोका जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-इंदौर में हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, अब देशभर में लागू होगा यहां का फार्मूला

बताया जा रहा है कि इसके पीछे प्रशासन का उद्देश्य है ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना है, साथ ही ऐसा करने से कोरोना के मरीजों की वास्तविक स्थिति भी सामने आ सकेगी. 

आयुर्वेद फार्मासिस्ट शिवराज सिंह तोमर खुद सड़कों पर उतर गए हैं. उनका कहना है कि बिना मास्क में घूमने वालों के कारण कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है. जिसके चलते ऐसी कार्रवाई की जा रही है. 

Watch LIVE TV-

Trending news