छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स की हड़ताल ख़त्म
Advertisement

छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स की हड़ताल ख़त्म

छत्तीसगढ़ में जारी राइस मिलर्स की हड़ताल ख़त्म हो गई है, इसके साथ ही प्रदेश में कस्टम मिलिंग भी शुरु हो गई है, पढ़िए पूरी ख़बर। 

छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स की हड़ताल ख़त्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जारी राइस मिलर्स की हड़ताल ख़त्म हो गई है। इसके बाद से सभी राइस मिलर्स अब कस्टम मिलिंग करेंगे।

इसका मतलब ये है कि अब मंडियों और ख़रीदी केंद्रों में रखे धान का उठान शुरू हो जाएगा और खचाखच भरी मंडियां और खरीदी केंद्रों पर भंडारण का दबाव कम होगा।

ये हड़ताल सरकार के उस कड़े कदम के बाद वापस ली गई है जिसमें सरकार ने प्रदेश के 290 राइस मिल्रर्स को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था।

सरकार के इस कड़े फ़ैसले के बाद से राइस मिलर्स एसोसिएशन में फूट पड़ गई। कुछ राइस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग की बात कही तो कुछ हड़तास पर अड़े रहे।

जिसके बाद एक राय होते हुए राइस मिलर्स ने हड़ताल ख़त्म करने का एलान कर दिया। 

क्या हुई थी कार्रवाई?

सरकार ने कस्टम मिलिंग में सहयोग नहीं करने वाले 290 मिलर्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। जबकि 27 मिलर्स के यहां छापेमारी कर सील कर दिया गया था।

जिन मिलर्स को ब्लैक लिस्ट किया गया था उसमें मुंगेली जिले से 10, रायगढ़ और राजनांदगांव जिले से 6-6, कांकेर जिले से 3, बस्तर और कोंडागांव जिले में एक-एक राइस मिलर्स शामिल हैं।

वहीं कोरबा जिले में 38, बालोद जिले में 30, धमतरी जिले में 68 और रायपुर जिले में 124 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्ट किया गया था। 

 

Trending news