मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण एसपी समेत कई शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
Trending Photos
सागर/अतुलः जिले के बंडा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गुलेन्द टेमरे का शव उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.
कई दिनों से थे डिप्रेशन में
सब इंस्पेक्टर गुलेन्द टेमरे बंडा में किराए के मकान में रहते थे. 2017 बैच के एसआई गुलेन्द बारा सिवनी के निवासी थे. विभागीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. वहीं घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है. टेमरे के साथ बालाघाट का निवासी एक आरक्षक भी किराए के मकान में साथ रहता था. जब वह रात में कमरे पर पहुंचा और उसने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला, जब काफी देर तक कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसने अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा.
आरक्षक ने अंदर जाकर देखा कि एसआई गुलेन्द टेमरे का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण एसपी समेत कई शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.