कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''सज्जन वर्मा में संस्कारों की कमी है. माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए वह कृपा के पात्र हैं.''
Trending Photos
इंदौर/शैलेंद्र भदौरिया: मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''सज्जन वर्मा में संस्कारों की कमी है. माता-पिता ने उन्हें संस्कार नहीं दिए हैं, इसलिए वह कृपा के पात्र हैं. उनको माता-पिता ही ऐसे मिले हैं, तो कोई क्या कर सकता है. अच्छे मां-बाप के बच्चे अच्छे होते हैं.''
शिवराज चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर क्या कहा था?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि जब लड़कों के शादी की उम्र 21 साल है तो लड़कियों की शादी की उम्र भी 21 साल होनी चाहिए. शिवराज ने इस मुद्दे पर बहस और विचार विमर्श की आवश्यता बताई थी.
सज्जन के ऐसे बोल! 15 साल में प्रजनन योग्य हो जाती हैं लड़कियां; NCPCR ने भेजा नोटिस
कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इस पर क्या विवादित बयान दिया?
उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल सही होती है, क्योंकि लड़कियां 15 साल की उम्र में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. सज्जन सिंह वर्मा के इस बायन पर मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा हुई है. इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने सज्जन सिंह वर्मा को नोटिस भेजा है.
कोरोना वैक्सीन पर कांग्रेस को अविश्वास, बोली- पहले CM शिवराज और मंत्री लगवाएं, फिर जनता को दें
TMC के 41 विधायक हमारे संपर्क में हैंः कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा के पश्चिम बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों की छवि अच्छी होगी उन्हें भाजपा में शामिल कर सकते हैं. किसान आंदोलन पर वियजवर्गीय ने कहा कि इसकी वजह से देश में निवेश रुक गया है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में पीएम मोदी का विरोध हो सकता है, लेकिन देश का विरोध नहीं होना चाहिए.
जल्दी से अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करवा लीजिए, 16 जनवरी से पड़ेगी जरूरत
लॉकडाउन में लोगों ने सीखा नकली शराब बनानाः वियवर्गीय
मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोगों ने नकली शराब बनाना सीख लिया. इसकी वजह से मौतें हुईं हैं. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज चौहान प्रदेश में माफिया के खिलाफ अच्छा काम कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने मकर संक्रांति के कार्यक्रम में पतंग उड़ाई और गिल्ली-डंडा खेला.
WATCH LIVE TV