PM Kisan Scheme: अगले सप्ताह आ सकती है 8वीं किश्त, ऐसे चेक करें अपना नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh853730

PM Kisan Scheme: अगले सप्ताह आ सकती है 8वीं किश्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

ताजा जानकारी के मुताबिक 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 8वीं किश्त अगले सप्ताह में ट्रांसफर की जा सकती है.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. देशभर के लाखों किसान 'पीएम किसान सम्मान निधि' के तहत मिलने वाली 8वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 8वीं किश्त अगले सप्ताह में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से 8वीं किश्त की फाइनल डेट नहीं बताई गई है. वहीं, जो किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स का पालन कर अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

इंदौर हादसे के बाद शिवराज सरकार ने लिफ्ट जांच के लिए गठित की तकनीकी कमेटी

ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स
1- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2- यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा.
3- यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं.

भोपाल: MP नगर मल्टीलेवल पार्किंग के 400 मीटर दायरे में कार पार्किंग पर लगेगा जुर्माना

5-आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए. इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
6- इस पर क्लिक करते ही आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी. यानी कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई. 
7- आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको इस जगह पर मिल जाएगी.
8- यदि आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में आ जाएगी.

एमपी में अब छात्रवृत्ति घोटाला ! MBBS कर रहे छात्र को स्कूल में मिल रही थी 8वीं की स्कॉलरशिप

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों द्वारा किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए खेती के लिए दिए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए की गई है. सरकार 6,000 रुपए साल भर में 3 किश्तों में देती है. जिसके तहत 4 महीने में एक किश्त किसानों के खाते में भेजी जाती है. हर किश्त में 2000 रुपया दिया जाता है.

Aadhaar Card: अब बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड, यहां जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

WATCH LIVE TV-

Trending news