कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार सख्त, गृह विभाग को नई SOP जारी करने के निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh864831

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार सख्त, गृह विभाग को नई SOP जारी करने के निर्देश

बैठक में तय किया गया कि इंदौर और भोपाल में हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50% तक लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी.

CM शिवराज सिंह चौहान (File Photo)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है. कोरोना संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित कर रोकना है. इसके लिए सभी उपाय किए जाएं. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोरोना के लिए नई SOP भी बनाने के निर्देश दिए.

प्यारे मियां यौन-शोषण मामला: SIT ने DGP को सौंपी रिपोर्ट, बच्ची की मौत की बताई यह वजह

इंदौर और भोपाल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
बैठक में तय किया गया कि इंदौर और भोपाल में हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50% तक लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दोनों शहरों में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं होती है, तो 14-15 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जाएगा. 

नई SOP जारी करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के लिए कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर नई SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) जारी करे. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार अब कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती करने की तैयारी कर रही है. 

महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में होगी विशेष सावधानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल जाँच करने को कहा गया है. 

त्योहारों में मध्य प्रदेश आने वाले श्रमिकों की होगी जांच
में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों में कोविड कमांड सेंटरों को सक्रिय रखा जाए और पर्याप्त चिकित्सकों की सेवाएं दी जाएं.

MP में फिर बढ़ा कोरोना संकट, 17 दिन में दोगुने हुए एक्टिव केस, भोपाल-इंदौर में हालात चिंताजनक

600 के ऊपर पहुंचा आंकड़ा
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले हैं. इनमें से भोपाल में 138 और इंदौर में 219 मामले मिले हैं. इसी तरह जबलपुर में 26, ग्वालियर में 25, छिंदवाड़ा में 19, बुरहानपुर में 16, खरगोन में 16, रतलाम में 15, उज्जैन में 15, बैतूल में 13, सागर में 11, रीवा में 10 और खंडवा में 9 केस दर्ज हुए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज बढ़कर 4335 हो गए हैं. 

WATCH LIVE TV-

Trending news