बेटी ने पिता को पहले दी पार्टी और खूब पिलाई शराब, नशे की हालत में लगा दी आग, बताई हैरान करने वाली कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh871596

बेटी ने पिता को पहले दी पार्टी और खूब पिलाई शराब, नशे की हालत में लगा दी आग, बताई हैरान करने वाली कहानी

पियाली ने पुलिस ने बताया कि उसकी मां की कई साल पहले मौत हो चुकी है. जिसके बाद उसके पिता ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

सांकेतिक चित्र

कोलकाताः  कोलकाता पुलिस ने एक 22 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है. लड़की पर अपने ही पिता को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी बेटी ने पहले अपने पिता को अच्छा खाना खिलाया और खूब शराब भी पिलाई. इसके बाद उन पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और अभी उससे पूछताछ की जा रही है. 

क्या है मामला
घटना कोलकाता के चांदपाल घाट की है. जहां आरोपी 22 साल की पियाली ऑडी ने अपने 56 साल के पिता बिस्वनाथ की जलाकर मार डाला. पुलिस पूछताछ में पियाली ने बताया है कि उसके पिता उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और शराब के नशे में अक्सर उसे पीटते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी के दावों की पुष्टि की जांच में जुटी है. 

मां की हो चुकी है कई साल पहले मौत
पियाली ने पुलिस ने बताया कि उसकी मां की कई साल पहले मौत हो चुकी है. जिसके बाद उसके पिता ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. डेढ़ साल पहले उसका तलाक हो गया. जिसके बाद वह फिर से अपने पिता के साथ रहने लगी. आरोपी का दावा है कि उसके पिता ने उसे फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 

हत्या से पहले दी पार्टी
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पियाली ने बताया कि रविवार की शाम उसने अपने पिता को बताया कि वह अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है, वहां खाने और शराब का भी इंतजाम है. पियाली ने अपने पिता से भी साथ चलने को कहा. जिस पर बिश्वनाथ मान गए. 

इसके बाद पियाली ने एक रेस्टोरेंट में ले जाकर अपने पिता को अच्छा खाना खिलाया और जमकर शराब भी पिलाई. इसके बाद उसने अपने पिता से हुगली नदी के किनारे चंदपाल घाट पर बैठकर शराब पीने की बात कही. जिस पर उसके पिता ने भी अपनी सहमति दे दी. देर रात दोनों चांदपाल घाट आ गए और जब बिस्वनाथ शराब के नशे में चूर होकर सो गए. उसी समय पियाली ने अपने साथ लाई बोतल से बिस्वनाथ पर केरोसिन तेल छिड़कर आग लगा दी. 

घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच के आधार पर पुलिस बिस्वनाथ के घर पहुंच गई और वहां से पियाली को गिरफ्तार कर लिया. पियाली 29 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहेगी.

  

Trending news