नगर निगम ने नजीराबाद स्थित सिकंदर के फार्म हाउस का निर्माण भी अवैध पाया था लिहाजा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. नोटिस की मियाद खत्म होने के तुरंत बाद बुधवार को नगर निगम के अमले ने फार्म हाउस जमींदोज कर दिया.
Trending Photos
सतना: नाबालिग के साथ बलात्कार और ब्लैक मेलिंग के आरोप में पकड़े गए सिकंदर की अय्याशी का अड्डा आखिरकार आज ध्वस्त कर दिया है. नगर निगम के अमले ने उसके नजीराबाद स्थित अवैध निर्मित फार्म हाउस पर जेसीबी चला ध्वस्त कर दिया है. दो जेसीबी मशीनों ने तीन घंटे में फार्महाउस को जमींदोज कर दिया.
नाबालिग से रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी सिकंदर पर कसा शिकंजा, दो दिन की पुलिस रिमांड
बता दें कि अतीक मंसूरी उर्फ समीर खान उर्फ सिकंदर खान को नाबालिग लड़की के साथ रेप करने और उसे ब्लैकमेल करने, सूदखोरी करने और जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने पकड़ा है. उसके खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने चौतरफा घेराबंदी करते हुए तमाम कार्रवाई की है. उसके बेजा कब्जे चिन्हित किये गए और अवैध निर्माणों को भी निशाने पर लिया गया है. नगर निगम ने नजीराबाद स्थित सिकंदर के फार्म हाउस का निर्माण भी अवैध पाया था लिहाजा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. नोटिस की मियाद खत्म होने के तुरंत बाद बुधवार को नगर निगम के अमले ने पुलिस बल के साथ नजीराबाद में फार्म हाउस ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. तीन घंटे की कार्रवाई में अय्याशी का अड्डा जमींदोज हो गया.
कांग्रेस नेता सिकंदर का यह फार्म हाउस सतना नगर निगम क्षेत्र के नजीराबाद में 5 हजार वर्ग फुट में बना था. फार्म हाउस से पुलिस ने कैमरे, डीवीआर आदि जब्त किए हैं. वहीं एसडीएम ने खुलासा किया कि लाखों का आसामी आरोपी और उसका भाई अति गरीबी का कार्ड बनाकर कई योजनाओं का लाभ ले रहे थे. अब उनका नाम गरीबी रेखा से काट कर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
फर्जी सोसायटी मामले में सरकारी गवाह बने रजा मुराद, कहा- प्यारे मियां से कोई संबंध नहीं
क्या है मामला
सिकंदर पर आरोप हैं कि वह नाबालिग लड़कियों और महिलाओं से सोशल साइट पर दोस्त बनाकर फंसाता था, फिर हवस का शिकार बनाता था. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब सिंधी कैंप में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अतीक मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग करने का केस दर्ज करवाया था.
WATCH LIVE TV