महिला का आरोप है कि पिता की मौत के बाद उसके सगे भाई ने बिना बताए सारी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली. पुलिस ने जांच कर महिला के भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.
Trending Photos
इंदौर: इंदौर में एक बहन अपने ही भाई के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत लेकर थाने पहुंची. महिला ने अपने भाई के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए बताया कि उसके भाई ने बिना बताए उसके पिता की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली है.
ये मामला अन्नपूर्णा थाने का है. अन्नपूर्णा टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला का नाम गीता (पति स्व. सुनील परमार) है और वह उषागंज की रहने वाली है. महिला का कहना है कि उसके पिता स्वर्गीय मांगीलाल चावडा की चार संतान हैं. जिनमें एक बेटा गोविंद चावड़ा है और गीता समेत तीन बेटिया हैं. लेकिन उसका भाई गोविंद चावड़ा 4 बी मधुबन कालोनी में रहता है. उसने पिता की सारी संपत्ति धोखे से अपने नाम करा ली है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गायब हुए सोनिया-राहुल, भाजपा ने कहा कमलनाथ की है पार्टी
उसने कहा कि उसके पिता की ग्राम भीलदी तहसील में जमीन है. जिसकी पिता ने कोई वसीयत नहीं लिखी थी. गोविंद ने उस खेती की जमीन को फर्जी तरीके से नामांतरण करवा लिया. पुलिस ने पहले इस मामले की जांच की और फिर मामला दर्ज किया.