संतान की खातिर पेट के बल लेटती हैं महिलाएं, ऊपर से गुजरते हुए मंदिर पहुंचते हैं बैगा
छत्तीसगढ़ के धमतरी में मड़ई का आयोजन होता है. जहां संतान प्रप्ति के लिए महिलाएं पेट के बल लेटती हैं और बैगा(जनजाति) उनके ऊपर से होकर गुजरते हैं. इसे परण कहा जाता है.
धमतरी: छत्तीसगढ़ में दीपावली के बाद मड़ई मेले का भी महत्व है. इस साल 20 नवंबर से मड़ई मेले का आयोजन हुआ है. धमतरी में मां अंगारमोती के मंदिर में भी मड़ई मेला लगा. इस मेले के साथ यहां के लोग आस्था के नाम पर एक प्रथा निभाते हैं. जहां संतान प्रप्ति के लिए महिलाएं पेट के बल लेटती हैं और बैगा(जनजाति) उनके ऊपर से होकर गुजरते हैं. इसे परण कहा जाता है.
ऐसा करने से होती है संतान प्राप्ति
मान्यता है कि ऐसा करने से महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है. इस साल भी 200 से अधिक महिलाएं नींबू, नारियल और अन्य पूजा सामाग्री लेकर खुले बाल लेकर पेट के बल लेटी रहीं. 10 से ज्यादा बैगा अपने डांग-डोरी के साथ महिलाओं के ऊपर चलते हुए मां के दरबार पहुंचे.
ये भी पढ़ें-कवर्धा राजघराने का विवाद थाने पहुंचा, भांजी ने राजा योगेश्वर सिंह पर लगाए दुर्व्यवहार करने के आरोप
दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को लगती है मड़ई
बता दें कि जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर गंगरेल बांध के किनारे मां अंगारमोती विराजित हैं. जहां मड़ई मेला लगता है. यहां अलग-अलग गांवों से लोग आते हैं और माता की पूजा होती है. दीपावली के बाद जो पहला शुक्रवार आता है उसी दिन यहां मड़ई होती है. फिर अंचल के अन्य गांवों में मड़ई मेले के आयोजन शुरू होता है.
पहले कोरोना संक्रमण के चलते गंगरेल मड़ई के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिसके बाद मां अंगार मोती मंदिर ट्रस्ट ने बैठक कर इस वर्ष भी गंगरेल मड़ई आयोजित करने का निर्णय लिया. प्रशासन की अनुमति के बाद ही इसका आयोजन किया गया. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा करनी पड़ी.
पढ़ें रोचक खबरें-
एक कुत्ते पर दो लोगों ने जताया हक, अब DNA टेस्ट से पता चलेगा असली मालिक कौन
छोटी सी बिल्ली का सबसे बड़े अस्पताल में आतंक, कर रही है नवजातों को घायल
यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा
पथरी का ऑपरेशन कराने गए मरीज की डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी
जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ
भिखारी पर दया दिखाकर पुलिस अफसरों ने दिए जूते-जैकेट, वो उनका बैचमैट निकला..!!
वीडियों देखें-
Utility: मुखड़े पर चश्मा, फिर मास्क का लगना, लेंस पर आती है भाप तो इस तरीके से बचना
Video: सांप को जबरदस्ती दूध पिलाना युवक को पड़ा महंगा, डंसने से हुई मौत
Watch LIVE TV-