जिन इलाकों में अभी भी लोग कोरोना वैक्सीन कम लगवा रहे हैं, वहां प्रशासनिक अमला जाकर लोगों को जागरुक करेगा.
Trending Photos
भोपाल/प्रमोद शर्माः कोरोना महामारी के खिलाफ प्रदेश में वैक्सीनेशन पूरे जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि जबलपुर जिले की बरेला नगर पंचायत में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. ऐसा करने वाली यह प्रदेश की पहली नगर पंचायत है.
10 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
बता दें कि बरेला नगर पंचायत में सभी पात्र 10,299 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. एमपी की बात करें तो राज्य में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 36 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं जिन इलाकों में अभी भी लोग कोरोना वैक्सीन कम लगवा रहे हैं, वहां प्रशासनिक अमला जाकर लोगों को जागरुक करेगा.
कई गांवों में शतप्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीन को लेकर गांवों में कई तरह की अफवाहें हैं. जिसके कारण लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं, जहां तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है. ऐसा ही एक गांव है मध्य प्रदेश के सागर जिले का बोबई गांव. यह प्रदेश का पहला गांव है, जहां सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. खास बात ये है कि इस गांव की सभी सरपंच और पंच महिलाएं हैं.
इससे पहले बीती 21 जून को पूरे देश के साथ ही मध्य प्रदेश में टीकाकरण महाभियान चलाया गया. जिसमें पहले दिन ही राज्य ने रिकॉर्ड बनाते हुए 16 लाख 95 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई. बता दें कि पूरे देश में यह सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा. वहीं कर्नाटक में 11 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के अक्टूबर में आने की आशंका जाहिर की जा रही है. ऐसे में एमपी सरकार की कोशिश है कि अक्टूबर तक देश की अधिकांश जनता का टीकाकरण कर दिया जाए. देशभर में अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,12,868 है.