MP: गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में बाघिन ने तोड़ा दम, काफी दिनों से थी बीमार
Advertisement

MP: गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में बाघिन ने तोड़ा दम, काफी दिनों से थी बीमार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में संरक्षित वृद्ध मादा बाघिन ने दम तोड़ दिया. बाघिन जमुना काफी दिनों से बीमार चल रही थी. उसका इलाज भी किया जा रहा था. लेकिन बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई.

फाइल फोटो

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में संरक्षित वृद्ध मादा बाघिन ने दम तोड़ दिया. बाघिन जमुना काफी दिनों से बीमार चल रही थी. उसका इलाज भी किया जा रहा था. लेकिन बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई. आपको बता दें कि गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित है.

चिड़ियाघर प्रभारी के अनुसार वृद्ध मादा बाघिन की उम्र 19 वर्ष थी और वृद्धावस्था के चलते वह चलने फिरने में कठिनाई महसूस कर रही थी. साथ ही आहार भी सीमित मात्रा में ले रही थी. चिड़ियाघर प्रभारी के मुताबिक बीमार होने की वजह से उसकी पशु चिकित्सकों द्वारा देखरेख की जा रही थी.

वहीं पशु चिकित्सा विभाग ग्वालियर के द्वारा मृत मादा बाघिन जमुना का शव परीक्षण किया गया. वन विभाग के सीसीएफ वरिष्ठ अधिकारी, डीएफओ व एसडीओ राजीव कौशल, की मौजूदगी में चिड़ियाघर परिसर में उसका अंतिम संस्कार हुआ.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news