भोपाल/रायसेनः मध्य प्रदेश में संविलियन की मांग को लेकर आउटसोर्स बिजली कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पांच बिजली कंपनियों के 32 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों में संविलियन करने समेत 12 मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऊर्जा मंत्री ने दिया था आश्वासन
कर्मचारियों ने बताया कि एक महीने पहले ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने उनकी मांगों को लेकर उन्हें आश्वसन दिया था. आश्वासन पूरा नहीं होने पर उन्होंने आज से हड़ताल शुरू कर दी. उनकी इस हड़ताल से राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग, बिल वितरण, उपभोक्ता कंप्लेंट, नए कनेक्शन, लाइनों का मेंटनेंस और फॉल्ट फिटरों के सुधार जैसे काम नहीं हो सकेंगे. उनकी इस हड़ताल से बिजली उपभोक्ताओं को भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ेंः- स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को सलाम, लोगों को टीका लगाने के लिए लगा दी जान की बाजी!


530 कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल
प्रदेश भर में करीब 32 हजार कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, वहीं रायसेन जिले में भी 12 बजे से 530 बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने गोविंदपुरा में एकत्रित होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उनके हड़ताल पर जाने से कामकाज तो प्रभावित हुआ ही, बिजली उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


12 मांगों को लेकर जारी प्रदर्शन 
रायसेन में बिजली कर्मचारी 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं. 


  • बिजली कंपनियों में संविलियन

  • समान काम समान वेतन

  • पावर प्लांट ऑपरेटरों को कुशल श्रमिक के स्थान पर उच्च कुशल श्रमिक का मासिक मानदेय प्रति माह दिया जाए

  • राष्ट्रीय त्योहार पर काम करने के बदले एडिशनल वेजेस एलाउज प्रदान करना

  • राज्य की 5 बिजली कंपनियों में पहले से काम कर रहे 45 से ज्यादा उम्र के ठेका कर्मियों को 60 की उम्र तक सेवा में रखा जाए.


यह भी पढ़ेंः- महिला हॉकी टीम को सम्मानित करेंगे CM शिवराज, ओलंपिक में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी को देंगे इतने-इतने लाख का चेक


यह भी पढ़ेंः- उज्जैन में महिला का हाई-वॉल्टेज ड्रामाः बच्चे को लेकर ट्रक के नीचे लेट गई, थमा रहा ट्रैफिक


WATCH LIVE TV