एक व्यापारी ने तो उन्हें एक आम के लिए 21 हजार रुपए का ऑफर भी दिया है.
Trending Photos
जबलपुरःआम के पेड़ों की सुरक्षा में 4 गार्ड और 6 खूंखार डॉग को लगाए जाने की बात आपको अटपटी लग रही होगी लेकिन यह सच है. दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दंपति ने दुर्लभ किस्म के आमों की खेती की है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में दुनिया का सबसे महंगा आम का दर्जा प्राप्त है. यह जापान का मियाजाकी आम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल कीमत करीब 2.70 लाख रुपए प्रति किलो रही थी. यही वजह है कि दंपति ने इन दुर्लभ और महंगे आमों की रक्षा के लिए गार्ड और खूंखार डॉग्स तैनात किए हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रानी और संकल्प परिहार ने कुछ साल पहले अपने बाग में ये खास आम के पेड़ लगाए थे. उन्हें लगा था कि यह सामान्य आम के पेड़ों की तरह उगेंगे लेकिन जब इन पेड़ों पर आम लगे तो वह ये देखकर हैरान रह गए कि ये आम माणिक रंग के थे. दंपति ने बताया कि बीते साल चोरों ने उनके बाग में इन आमों की चोरी कर ली थी. यही वजह है कि उन्होंने इस साल इन खास आम के पेड़ों की सुरक्षा में गार्ड तैनात किए हैं. भारत में ये आम काफी दुर्लभ हैं.
रेल में सफर के दौरान मिले थे सैंपल
संकल्प परिहार ने बताया कि कुछ साल पहले वह चेन्नई जा रहे थे. उसी दौरान ट्रेन में ही उन्हें एक व्यक्ति मिला था, जिसने उन्हें मियाजाकी के पौधे बतौर सैंपल दिए. दंपति का कहना है कि अब कई बिजनेसमैन उनसे ये खास आम खरीदने के लिए संपर्क कर चुके हैं. एक व्यापारी ने तो उन्हें एक आम के लिए 21 हजार रुपए का ऑफर भी दिया है. हालांकि दंपति इन फलों को नहीं बेचना चाहते और वह फलों से और पेड़ लगाने का विचार कर रहे हैं.
कृषि वैज्ञानिक भी आम की इस किस्म का अध्ययन कर रहे हैं यह देख रहे हैं कि यह प्राकृतिक है या नहीं. बता दें कि विदेशों में इस आम को बतौर गिफ्ट भी देने का चलन है. इसकी वजह ये है कि इसका अनूठा रंग और दुर्लभ होने के चलते इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है.