यह दावा इसलिए किया जा रहा है कि श्रम विभाग ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की घोषणा अभी कुछ समय पहले ही की है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों में महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर उम्मीद बढ़ी है. केंद्र सरकार एआईसीपीआई से ही महंगाई भत्ते की दर तय होती है.
Trending Photos
नई दिल्ली. केंद्र सरकार में कार्यरत 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख से ज्यादा पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसका ऐलान इसी महीने में किया जा जा सकता है.
MP Police Admit Card 2021: इस दिन होगा जारी, यहां कर सकेंगे डाउनलोड
यह दावा इसलिए किया जा रहा है कि श्रम विभाग ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की घोषणा अभी कुछ समय पहले ही की है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों में महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर उम्मीद बढ़ी है. केंद्र सरकार एआईसीपीआई से ही महंगाई भत्ते की दर तय होती है.
टीए में भी सरकार करेगी बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा फायदा मिलेगा. अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है तो उनके यात्रा भत्ते में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी हो जाएगी.
हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक का डीए नहीं दिया जाएगा. जिसकी वजह से उन्हें डीए भी नहीं मिलेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने कोराना संकट के कारण अप्रैल 2020 में महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी. तब की गई केंद्र की घोषणा के मुताबिक, जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा.
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत दिया जा रहा है. डीए में 4 फीसदी वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 21 फीसदी हो जाएगा और ट्रेवल अलाउंस भी 4 फीसदी बढ़ जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में 3 से 4 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी.
बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, शिकायत कर रहे ग्रामीणों से की गई अभद्रता
WATCH LIVE TV-