Ind vs Pak: भारतीय टीम रविवार शाम को एशिया कप में पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैच में उतरेगी. हमेशा की तरह यह मुकाबला भी काफी दबाव में होगा. दोनों ही टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी लेकिन भारतीय टीम में एक खिलाड़ी कमजोर कड़ी दिखाई दे रहा है...
Trending Photos
नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा दबाव और रोमांच वाला होता है. इस एशिया कप में क्रिकेट फैंस दूसरी बार इस रोमांच का आनंद ले सकेंगे, जब रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम सुपर 4 के मुकाबले में आमने सामने होंगी. इससे पहले बीते रविवार को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अब पाकिस्तानी टीम उस हार का बदला चुकाना चाहेगी. पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह से हॉन्ग कॉन्ग की टीम को पटखनी दी है, उससे पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद होंगे. ऐसे में भारतीय टीम को बेहतर खेल दिखाना होगा लेकिन एक खिलाड़ी इस इंडियन टीम की कमजोरी दिखाई दे रहा है.
ये खिलाड़ी है केएल राहुल! बता दें कि केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं और अभी तक के एशिया कप के मैचों में वह बल्ले से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर सके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा था. ऐसे में मुमकिन है कि ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि अगर ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो फिर किस खिलाड़ी को बाहर बिठाया जाएगा?
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीके (दिनेश कार्तिक) और केएल राहुल को आराम देने की जरूरत है और पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. वह एक मैच विनर खिलाड़ी है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करता है तो भारतीय टीम को खिताब दिलवा सकता है.
भारत का टॉप ऑर्डर परेशानी का सबब
भारतीय टीम की बल्लेबाजी उसकी ताकत मानी जाती है लेकिन फिलहाल टीम के कई बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. खासकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. विराट कोहली हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे लेकिन अभी भी उनकी बल्लेबाजी में वह विश्वास नहीं दिखाई दे रहा है. केएल राहुल के बारे में ऊपर बात हो चुकी है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी इन दिनों शांत ही है. पाकिस्तानी टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने जिस तरह पिछले मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेके थे, कल होने वाले मैच में यही भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है.
गेंदबाजी में आवेश खान भी जूझ रहे
एशिया कप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा अनुभवी नहीं है. भुवनेश्वर कुमार को छोड़ दें तो अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बहुत कम अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ आवेश खान को विकेट जरूर मिला लेकिन वह प्रभावित करने में नाकाम रहे. अब कल होने वाले मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं और देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है और खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.