राजस्थान की अवनि लेखरा ने पैरालिंपिक्स में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वह पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः टोक्यो पैरालिंपिक्स में सोमवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. बता दें कि भारत की पैरालिंपिक खिलाड़ी अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है. इतना ही नहीं डिस्कस थ्रोअर योगेश कथूनिया और जैवलिन लीजेंड माने जाने वाले देवेंद्र झाझरिया ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. जैवलिन में ही भारत के गुर्जर सुंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं और उन्होंने कांस्य पदक जीता है. इससे पहले रविवार को भी भारत को दो सिल्वर मेडल मिले थे.
अवनि ने इतिहास पर साधा निशाना
राजस्थान की अवनि लेखरा ने पैरालिंपिक्स में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वह पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं. खास बात ये है कि अवनि ने नए पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड के साथ यह सोने का तमगा अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में रिकॉर्ड 249.6 अंक हासिल किए, जो कि एक रिकॉर्ड है.
ये खिलाड़ी जीत चुके हैं पैरालिंपिक्स में सोना
अवनि लेखरा से पहले भारत के लिए साल 1972 में मुरलीकांत पेटेकर ने स्वीमिंग, जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया ने साल 2004 और 2016 में और हाई जंपर थंगावेलु मरियप्पा ने 2016 में पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता है. पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने भी ट्वीट कर अवनि लेखरा के गोल्ड जीतने पर खुशी जताई है और इतिहास रचने के लिए उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अवनि लेखरा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है.
इन खिलाड़ियों ने भी लहराया तिरंगा
अवनि लेखरा के अलावा भारतीय डिस्कस थ्रोअर योगेश कथूनिया ने भी भारत को चांदी का पदक दिलाया है. वहीं जैवलिन थ्रो में भारत के दिग्गज खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया ने चांदी और गुर्जर सुंदर सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 इवेंट के लिए भारत के महावीर स्वरूप उन्हालकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं. ऐसे में भारत को एक और पदक की उम्मीद बन गई है.
खेल दिवस पर भी हुई थी चांदी
इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भी भारतीय पैरालिंपिक्स खिलाड़ियों ने देश को गर्व का मौका दिया. बता दें कि टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक हासिल किया. वहीं निषाद कुमार ने ऊंची कूद स्पर्धा में भी भारत को रजत पदक दिलाया. चक्का फेंक खिलाड़ी विनोद कुमार भी तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीता लेकिन अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति ने उनके पदक के नतीजे पर रोक लगा दी. अब जांच के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.