टमाटर पर भारी पड़ी पालक-धनिया, प्याज रुलाने की तैयारी में, भाव बढ़ने की ये है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh761393

टमाटर पर भारी पड़ी पालक-धनिया, प्याज रुलाने की तैयारी में, भाव बढ़ने की ये है वजह

कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है. रोजगार में कमी हुई है. ऊपर से सब्जियों की बढ़ी कीमत से अब आम जनता का हाल-बेहाल हो रहा है. 

टमाटर पर भारी पड़ी पालक-धनिया, प्याज रुलाने की तैयारी में, भाव बढ़ने की ये है वजह

भोपाल: राजधानी में सब्जियों के भाव लोगों को रुला रहे हैं. शहर एक हफ्ते से लगातार सब्जियां महंगी होती जा रही हैं. वैसे तो हर साल बारिश के बाद हरी सब्जियां महंगी होती है, लेकिन आलू, टमाटर, प्याज, पालक, गोभी के बढ़ते भाव ने लोगों को परेशान कर दिया है.

कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है. रोजगार में कमी हुई है. ऊपर से सब्जियों की बढ़ी कीमत से अब आम जनता का हाल-बेहाल हो रहा है. 

प्याज के बाद अब हरी सब्जियों के बढ़े भाव, टमाटर हुआ लाल और मिर्च हुई तीखी

धंधा मंदा इसलिए बढ़ रहे है भाव
सब्जियों की आवक में कोई कमी नहीं है. उत्पादन पर भी असर नहीं पड़ा है, लेकिन बिक्री कम होने से इनके दामों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. सब्जी दुकान संचालक अतीक खान का कहना है कि धंधा मंदा हो गया हैं. सब्जियां मंहगी हो होने से खरीदार नहीं आ रहे हैं. इसलिए भी भाव बढ़ रहे हैं. 

बारिश के वजह से बड़े दाम
वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि अधिक बारिश के कारण स्थानीय स्तर पर फसल खराब हो गई थी. ऐसे में दूसरे प्रदेशों से सब्जियां आ रही है. सब्जियों के मांग की तुलना में आवक कम हुई है, इसलिए भाव बढ़े हुए हैं.

अभी क्या हैं राजधानी में सब्जियों के दाम
पालक- 100 रुपये/किलोग्राम
मेथी- 100रुपये/ किलोग्राम
भिंडी- 50 रुपये/किलोग्राम
परबल-100 रुपये/किलोग्राम
सेमफली-100 रुपये/किलोग्राम
टमाटर- 40 रुपये/किलोग्राम
प्याज- 40 रुपये/किलोग्राम
आलू- 40 रुपये/किलोग्राम
गोभी-100 रुपये/ किलोग्राम
धनिया- 200 किलोग्राम
करेला- 60 रुपये/किलोग्राम
शिमला मिर्च-100 रुपये/किलोग्राम
हरी मिर्च- 70 रुपये/किलोग्राम

(7 सितंबर के दाम)

WATCH LIVE TV

Trending news