मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेशभर में 26 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. स्कूल खोलने को लेकर विभाग की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है.
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया कि स्कूलों में शत प्रतिशत स्टाफ उपस्थित रहेंगा. इसलिए सभी शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल होंगे संचालित
50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी स्कूल संचालित किए जाएंगे. यानि सभी छात्र अल्टरनेट डे में स्कूल आएंगे. मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन लगेंगी, सोमवार और गुरुवार को 12वीं की क्लास लगेगी, जबकि मंगलवार और शुक्रवार को 11 वीं की क्लास लगेगी.
जरूरी आदेश
शिक्षकों का होगा वैक्सीनेशन
मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने से पहले सभी शिक्षकों को वैक्सीनेशन कराना भी जरूरी है. इसलिए स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगेगी. ऐसे में प्रदेशभर में 26 से 31 जुलाई तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. जिसमें शिक्षकों को प्राथमिकता से टीका लगाया जाएगा. ताकि प्रदेश के सभी शिक्षक वैक्सीन लगवा सके.
ये भी पढ़ेंः MP के इस मंदिर में 140 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा, इस दिन देशभर से आते हैं श्रद्धालु
WATCH LIVE TV