ESIC लाभार्थी अब प्राइवेट अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज ! MP के लाखों लोगों को भी होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh851471

ESIC लाभार्थी अब प्राइवेट अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज ! MP के लाखों लोगों को भी होगा फायदा

श्रम मंत्रालय ने कहा कि नए क्षेत्रों में ईएसआइसी योजना का विस्तार करने से इसके लाभार्थियों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है. ऐसे में लाभार्थियों को उनके घर के नजदीक इलाज मुहैया कराया जा सके, इसलिए यह फैसला किया गया है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. ईएसआईसी (ESIC) के लाभार्थियों  के लिए बड़ी खबर है. ईएसआईसी के लाभार्थी अब घर के नजदीक निजी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन लाभार्थियों के आवास के 10 किलोमीटर दायरे में ईएसआइसी अस्पताल नहीं है, वे ईएसआइसी के पैनल में शामिल निकटवर्ती निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं.

सीधी बस हादसे में मौतों का आंकड़ा 52 पहुंचा, 3 लापता युवकों में एक की लाश मिली, 2 की तलाश जारी

श्रम मंत्रालय ने कहा कि नए क्षेत्रों में ईएसआइसी योजना का विस्तार करने से इसके लाभार्थियों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है. ऐसे में लाभार्थियों को उनके घर के नजदीक इलाज मुहैया कराया जा सके, इसलिए यह फैसला किया गया है. अक्सर देखा जाता है कि कई क्षेत्रों में ईएसआइसी अस्पताल या फार्मेसी नजदीक नहीं होने के चलते लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई आती है.

ऐसे लाभार्थियों को देखते हुए अब ईएसआइसी के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज कराने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए लाभार्थी को किसी ईएसआइसी अस्पताल या फार्मेसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि इसके लिए उन्हें ईएसआईसी का कार्ड दिखाना होगा. 

PNB Recruitment 2021: चपरासी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई 

ऐसे उठा पाएंगे लाभ
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को फार्मेसी एवं शाखा कार्यालय या ईएसआइसी के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा. अगर लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है, तब पैनल में शामिल अस्पताल को 24 घंटों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से ईएसआइ के प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी.

WATCH LIVE TV-

Trending news